टेल्को के 67 वर्ष के व्यक्ति ने मर्सी में पहली वैक्सीन ली
जमशेदपुर, 1 मार्च : जिले में पहले दिन आयुष्मान भारत योजना से जुड़े दो निजी अस्पताल मर्सी अस्पताल व मानगो के मयंक मृणाल में 50 लोगों को प्राइवेट में कोरोना वैक्सीन दी गई. वैक्सीन लेने वाले में मानगो के 99 वर्ष के बुजुुर्ग सुशीन चौधरी ने कोरोना वैक्सीन ली.
केन्द्र व राज्य सरकार के दिशानिर्देश पर जिले में आयुष्मान योजना से जुड़े दो निजी अस्पताल मर्सी अस्पताल व मानगो के मयंक मृणाल अस्पताल में लोगों को प्राइवेट में कोरोना वैक्सीन देने का काम शुरू हो गया. पहले दिन निजी अस्पताल मेंं कोरोना टीकाकरण अभियान के शुरू होने से जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने कड़ी सतर्कता रखी. मानगो के 99 वर्षीय बुजुर्ग सुशील चौधरी ने मयंक मृणाल हॉस्पिटल में वैक्सीन ली. मर्सी अस्पताल में पहला वैक्सीन टेल्को के 67 वर्षीय देवाशीष चक्रवर्ती ने वैक्सीन ली. इस दौरान सिविल सर्जन डा. ए के लाल, एसीएमओ डा. साहिर पॉल, बी एन उषा समेत स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी जुटे रहे.