खालसा क्लब सौंदर्यीकरण का पहला चरण पूरा:
लिफ्ट एवम प्रसाधन गृह संगत को समर्पित
Jamshedpur, 1 March: सिखों सामाजिक एवं सांस्कृतिक प्रतिष्ठान खालसा क्लब के सौंदर्यीकरण का पहला चरण पूरा हो गया है। आज आधुनिकतम लिफ्ट सिस्टम एवं प्रसाधन गृह संगत को समर्पित कर दिया गया। ट्रस्टी संता सिंह ने बताया कि इसमें जल एवं विद्युत ऊर्जा की तकरीबन 40% खपत कम होगी। स्वचालित होने के कारण यहां शुद्धता एवं स्वच्छता का मानक काफी ऊंचा है।
खालसा क्लब सभागार एक सौ तीस फीट लंबा एवम पचास फीट चौड़ा बना है और स्टेज एवं दीवार की टाइल्स में बदलाव किया गया है। इंजीनियर सुब्रतो हालदार के अनुसार पावर कट होने पर भी लिफ्ट पर सवार लोग नहीं फंसेगे और गंतव्य तक पहुंच जाएंगे। ओवरलोड होने पर लिफ्ट स्वत काम नहीं करेगी
खालसा क्लब में बेबी केयर रूम भी बनाया गया है।
इसमौके पर ट्रस्टी अवतार सिंह कुंद्रा, ट्रस्टी संता सिंह, ट्रस्टी गुरदयाल सिंह, ट्रस्टी हरमिंदर सिंह, पूर्व सचिव नरेंद्र सिंह, भगवंत सिंह, कुलविंदर सिंह, सरबजीत सिंह, मनजीत सिंह, परविंदर सिंह, रशपाल सिंह, मैनेजर राजेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।