पोटका :विधायक संजीव ने जनता को समर्पित किया एम्बुलेंस, पानी टैंकर, फॉगिंग मशीन एवं टेम्पो, * गाँव का बेटा हूँ ग्रामीणों का दर्द समझता हूं : संजीव सरदार,

पोटका : पोटका के विधायक संजीव सरदार ने रविवार को हाता दुर्गा पुजा मैदान में आयोजित एक भव्य समारोह में जनता को समर्पित चुनावी वादों के तहत नई जन योजनाओं की शुरुआत कार्यक्रम के तहत तीन एम्बुलेंस, छह पानी टैंकर,तीन टेम्पो एवं फॉगिंग मशीन जनता को समर्पित किया. कार्यक्रम का शुभारंभ शहीद निर्मल महतो की तस्वीर पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर विधायक ने क्षेत्र के समाजसेवी एवं बुद्धिजीवियों को माला पहनाकर तथा शाल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया।अपने संबोधन में विधायक ने कहा कि 70 वर्षों में पहली बार मैं चुनाव में किए वायदों के तहत क्षेत्र की जनता के लिए 3 एंबुलेंस,3 फागिंग मशीन, 6 पानी टैंकर एवं 6 टेंपो समर्पित किया। उन्होंने कहा कि एंबुलेंस से मरीजों को अस्पताल ले जाने, शादी व श्राद्ध में पेयजल, मच्छर के प्रकोप से बचने हेतु फागिंग मशीन तथा बिजली के खराब ट्रांसफार्मर को लाने एवं पहुंचाने के लिए टेंपो की व्यवस्था विधायक निधि से किया। इन संसाधनों का देखरेख आदिवासी विकास समिति करेगी। तीनों प्रखंड के लिए दो दो दूरभाष संपर्क नंबर पर पहले आओ,पले पाओ की तर्ज पर नि:शुल्क सुविधा मिलेगा। उन्होंने कहा कि अब गाँव मे किसी को स्वास्थ्य सेवा में परेशानी ना हो इसका प्रयास उन्होंने किया है क्योंकि वे गाँव का बेटा है ग्रामीणों का दर्द समझते है.उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आबुआ राज में जनहित के ढेरों काम कर रहेंं हैं। विधायक ने कहा कि क्षेत्र के आठ उत्क्रमित उच्च विद्यालयों को प्लस टू के लिए अनुशंसा किया गया है। पोटका में डिग्री कालेज की मांग मुख्यमंत्री तक पहुंचा दिया हूं। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही डिग्री कालेज की स्वीकृति मिल जाएगा। उन्होंने जनता से सहयोग मांगा,कहा कि मैं विधायक नहीं बल्कि आपका बेटा,भाई बनकर क्षेत्र के सर्वांगीण विकास का काम करूंगा। कार्यक्रम का संचालन सुधीर सोरेन व धन्यवाद ज्ञापन हीतेश भकत ने किया। इस अवसर पर पार्षद चंद्रावती महतो,पार्षद हीरामणि मुर्मू,सिविल सर्जन डा.ए के लाल,गुरुचरण किस्कू, सुनील महतो,प्रमुख सुकुरमनी टुडू,शंकर चंद्र हेंब्रम, कृष्णा गोप,सुनील कु.डे,जे डी बास्के, खैरा मुंडा,भागीरथी हांसदा, बहादुर किस्कू,भगत बास्के, नीता सरकार,बबलू चौधरी,, सुधीर सोरेन,अवित्र सरदार, हीतेश भकत,लव सरदार, अकरम खान,जिकरूल होदा,राज कुमार गुप्ता, सोमेन मंडल, उज्वल मंडल,पोल्टू मंडल, अनुपम मंडल, देव पालित,विशाल गुप्ता,चक्रधर महतो,विश्वजीत मंडल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

Share this News...