सुभाष युवा मंच का महिला सुरक्षा पर व्याख्यानमाला
जमशेदपुर : सुभाष युवा मंच की ओर से स्थानीय एक्सएलआरआई सभागार में ‘महिला सुरक्षा : चुनौती एवं समाधान’ विषय पर व्याख्यानमाला का आयोजन संस्था के संस्थापक पारस नाथ मिश्रा के नेतृत्व में किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में कोल्हान डीआईजी राजीव रंजन सिंह तथा अन्य अतिथियों में सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट, मैनेजमेंट गुरु चंद्रेश्वर खान, अधिवक्ता संगीता झा, पूर्व सीसीआर डीएसपी अरविंद कुमार मौजूद थे. अतिथियों को स्वागत पारस नाथ मिश्रा ने किया.
डीआईजी ने कहा कि स्कूल, कॉलेज और कार्यस्थलों में महिला सुरक्षा के प्रति कानूनी जागरूकता बेहद जरूरी है. महिलाओं से कहा कि अपने बच्चियों को ‘गुड टच-बैड टचÓ के बारे में जरूर बताएं. बेटियों को सेल्फ डिफेंस की कक्षा कराएं. कहा कि ज्यादातर यौन शोषण परिवार और परिचितों द्वारा होता है, इसलिए अपने बच्चों को जागरूक जरूर करें. कार्यक्रम का संचालन पूनम महानंद और धन्यवाद ज्ञापन डीएसपी अरविंद कुमार ने किया. आयोजन में अन्य अतिथियों ने भी अपनी बातें रखी. कार्यक्रम को सफल बनाने में अभिषेक शुक्ल, रामशंकर सिंह, अभिषेक कुमार, मृत्युंजय सिंह, रामबाबु सिंह, आशा पांडेय, प्रिया आनंद, चाणक्य कुमार, पंकज झा, नीलेश कुमार का योगदान रहा. कार्यक्रम में करीम सिटी, आरका जैन विश्वविद्यालय, नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय, केपीएस के शिक्षक का योगदान रहा.