हनुमान जी की लीला में परिवार बचाने के सूत्र

मारवाड़ी युवा मंच के आयोजन में बोले पं. विजय शंकर मेहता
जमशेदपुर : मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा द्वारा शनिवार को हमारे हनुमान एवं परिवार प्रबंधन विषय पर ‘एक शाम हनुमान के नाम’ में प्रसिद्ध कथावाचक विजय शंकर मेहता ने कहा कि हनुमान जी ब्रह्मचारी तो हैं, लेकिन उनमें परिवार बचाने के सूत्र मिल जाएंगे. क्योंकि हनुमान जी परिवार के साथ-साथ वैज्ञानिक देवता भी माने जाते हैं. हनुमान जी का जीवन वाकई प्रेरणादायी है, जिसे हम सबको अपने जीवन में अमल में लाना चाहिये. बिष्टुपुर माइकल जॉन सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ कथावाचक पंडित विजय शंकर मेहता एवं मुख्य अतिथि विधायक सरयू राय, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी अरुण बाकरेवाल, अशोक भालोटिया, कृष्णा अग्रवाल एवं शाखा अध्यक्ष विष्णु गोयल ने किया. कथावाचक ने कहा कि परिवार के केंद्र में भगवान होना चाहिए और परिधि पर संसार रहे तो परिवार कभी नहीं टूटेगा. हनुमान जी से जुडऩे का सबसे सरल माध्यम हैं हनुमान चालीसा. उन्होंने दो घंटे के अपने उद्बोधन में हनुमान जी की जीवनी के बारे में बताया और कई उदाहरण देते हुए परिवार और रिश्तों को बचाने के लिए व्यक्ति की आध्यात्मिक भूमिका के महत्व और ध्यान के बारे में कई अहम सूत्र बताए.
फैशन में मत जाओ, सावधानी जरूरी
पंडित विजय शंकर मेहता ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए बताया कि सावधानी बहुत जरूरी है. सभी से अनुरोध किया कि फैशन में मत जाओं, सुरक्षित रहें और अपने आपको सावधान रखे क्योंकि यह बीमारी फिर से वापस अपना रूप दिखा रही है. कहा कि परमात्मा से जुडऩे से रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है. कार्यक्रम को सफल बनाने में विष्णु गोयल, प्रशांत अग्रवाल, मोहित शाह, आशीष खन्ना, सुमित देबुका समेत मंच के सभी युवा साथियों का योगदान रहा.

Share this News...