Chandil: दादागिरी की हद: पार्किंग में नहीं लगाया तो मोपेड में आग लगा दी

Chandil,27 feb. सरायकेला खरसवां जिले के चांडिल क्षेत्र में आश्चर्यजनक घटना हुई जहां मेले के पार्किंग में मोपेड खड़ी नहीं करने पर उसमें आग लगा दी गयी।यह घटना चिलगु पंचायत अंतर्गत सालगाडीह में हुई ।
मार्सल गांवता क्लब की ओर से दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जो आज शुरू हुई हैं। वहां मेला भी लगा हैं। यहां शनिवार को मेला स्थल पर एक मोपेड (टीवीएस हैवी डयूटी) आग लगने से जलकर राख हो गया। घंटों तक जलने के बावजूद किसी ने आग पर काबू पाने का प्रयास नहीं किया। मेले में मौजूद हजारों लोग तमाशबीन होकर जलते वाहन का वीडियो बनाते रहे।
बताया जाता है कि मेला कमेटी ने वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था की है जहां शुल्क वसूली की जा रही हैं। इस मामले में दावा किया जा रहा है कि मेले के पार्किंग स्थल पर मोपेड नहीं रखने से नाराज मेला कमेटी के युवकों ने मोपेड को आग के हवाले कर दिया। मोपेड चालक मो० इमाम चिलगु में किराए पर रहता है और मजदूरी करता है। वह शनिवार को फुटबॉल मैच देखने सालगाडीह गया था। मो० इमाम का कहना है कि मोपेड को मैदान के समीप खडा कर फुटबॉल मैच देख रहा था। इस दौरान बाइक में आग लगने का शोर शुरू हुआ। जब सामने जाकर देखा तो वह उसका मोपेड था। मेला कमेटी ने आग लगाने वाले आरोप को नकार दिया है। ग्रामीणों ने मामले की सूचना चांडिल पुलिस को दी है। अबतक आग लगी के कारण का पता नहीं चल पाया है। पार्किंग यूं ही कोई नहीं बना सकता और न ही शुल्क वसूली कर सकता है लेकिन ऐसे आयोजनों में कमिटी अक्सर मनमाने ढंग से पार्किंग बनाकर शुल्क वसूली करती है । यह मनमानी शहरों में भी खूब चलती है।

Share this News...