पांच राज्यों में चुनावों की तारीखों का ऐलान हो गया है। ये राज्य पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु, असम और पुडुचेरी हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने शुक्रवार चुनाव शेड्यूल जारी किया। इसके मुताबिक वोटिंग की शुरुआत पश्चिम बंगाल और असम से होगी। इन दोनों राज्यों में पहले फेज की वोटिंग 27 मार्च को होगी। पांचों राज्यों में वोटों की गिनती 2 मई को होगी। पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 8 फेज में चुनाव होंगे। असम में 3 फेज में और बाकी तीनों राज्यों में सिंगल फेज में चुनाव होंगे।असम में 27 मार्च को पहले चरण का मतदान होगा।केरल में6अप्रैल को वोटिंग होगी।तमिलानाडु में6अप्रैल को वोटिंग होगी।मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने एक संवाददाता सम्मेलन में चुनाव की तारीख की घोषणा की।5 राज्यों की824 सीटों पर वोट डालें जाएंगे।चुनाव आयोग ने मतदान कर्मियों को कोरोना वारियर्स घोषित किया है।सभी को कोरोना टीका मतदान के पहले दिया जायेगा।बंगाल की294,तमिलनाडु के234,असम के126 और केरल की 140 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।मतदान का समय एक घंटा बढ़ाया गया है।18.6करोड़ मतदाता वोट डालेंगे।उम्मीदवार सहोत 5 लोग चुनाव प्रचार के लिए डोरे टू डोर जाएंगे।
बंगाल में 8 फेज का शेड्यूल
पहला फेज
सीटें: 30
अधिसूचना: 2 मार्च
नामांकन: 9 मार्च
स्क्रूटनी: 10 मार्च
नाम वापसी: 12 मार्च
वोटिंग: 27 मार्च
दूसरा फेज
सीटें: 30
अधिसूचना: 5 मार्च
नामांकन: 12 मार्च
स्क्रूटनी: 15 मार्च
नाम वापसी: 17 मार्च
वोटिंग: 1 अप्रैल
तीसरा फेज
सीटें: 31
अधिसूचना: 12 मार्च
नामांकन: 19 मार्च
स्क्रूटनी: 20 मार्च
नाम वापसी: 22 मार्च
वोटिंग: 6 अप्रैल
चौथा फेज
सीटें: 44
अधिसूचना: 16 मार्च
नामांकन: 23 मार्च
स्क्रूटनी: 24 मार्च
नाम वापसी: 26 मार्च
वोटिंग: 10 अप्रैल
पांचवां फेज
सीटें: 45
अधिसूचना: 23 मार्च
नामांकन: 30 मार्च
स्क्रूटनी: 31 मार्च
नाम वापसी: 3 अप्रैल
वोटिंग: 17 अप्रैल
छठा फेज
सीटें: 43
अधिसूचना: 26 मार्च
नामांकन: 3 अप्रैल
स्क्रूटनी: 5 अप्रैल
नाम वापसी: 7 अप्रैल
वोटिंग: 22 अप्रैल
सातवां फेज
सीटें: 36
अधिसूचना: 31 मार्च
नामांकन: 7 अप्रैल
स्क्रूटनी: 8 अप्रैल
नाम वापसी: 12 अप्रैल
वोटिंग: 26 अप्रैल
आठवां फेज
सीटें: 35
अधिसूचना: 31 मार्च
नामांकन: 7 अप्रैल
स्क्रूटनी: 8 अप्रैल
नाम वापसी: 12 अप्रैल
वोटिंग: 29 अप्रैल