Ghatshila: नक्सलियों के बाद लोग छुटभैया अपराधियों के शिकार, महिलाएं निशाना, ग्रामीण SP का पद अभी तक रिक्त

Ghatshila,26 feb. : पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती पर्यटन स्थल और महान साहित्यकार विभूति भूषण की नगरी जो कभी तांबा उद्योग के लिए दुनिया मे प्रसिद्ध रही आज उपेक्षा और सरकारी उदासीनता का दंश झेल रही है तथा माओवादियों के साथ छुटभैया अपराधियों का प्रकोप झेल रही है। आज लालडीह में महिला के गले से बाइक सवार अपराधी ने चेन छीन ली। आपराधिक घटनाओं के साथ-साथ चेन छिनतई की घटनाएं बढ़ रही हैं और महिलाएं दहशत में हैं। शक्रवार की सुबह लालडीह में सुबह नौ बजे बाईक पर सवार उचक्का घर के बाहर टहल रही बुजुर्ग महिला सावित्री देवी के गले से चेन की छिनतई कर फरार हो गया। पलक झपकते ही बाइक सवार कोट की ओर भाग निकला। प्रत्यक्षदर्शी देखते रह गए । घटना की सूचना झामुमो नेता जगदीश भकत ने दूरभाष पर एसडीपीओ कुलदीप टोप्पो एवं थाना प्रभारी इंद्रदेव राम को दी । यहां महिलाओं के गले से चेन छिनतई पुलिस के लिए चुनौती बन गई है। विगत कुछ महीने में यहां चेन छिनताई की दस घटनाएं हुई परंतु पुलिस अब तक चेन छिनतई के किसी कांड का भी उदभेदन नहीं कर पाई है।

* घर के बाहर टहल रही थी महिला

अपराधियों की शिकार सावित्री देवी( 64 वर्षीय ) ने बताया कि वह दिल की बीमारी की मरीज है । डॉक्टरों ने सुबह घूमने की सलाह दी है जिस कारण वह रोज की तरह घर के बाहर टहल रही थीं। इस बीच मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक उनके पास पहुंचा और उनके गले से 10 तोला सोने की चेन छीन कर मेन रोड की तरफ भाग गया। जिसकी कीमत लगभग 60 हजार रुपए थी।

बाइक का रंग काला था । सवार ने काला हेलमेट पहन रखा था।

खंलाले जा रहे सीसीटीवी कैमरे

थाना प्रभारी इंद्रदेव राम ने बताया कि अपराधियों की पहचान के लिए घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। सुराग के लिए पुलिस घटनास्थल के आसपास लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। चेन छिनतई की घटनाओं को लेकर पूरे नगर मे सनसनी फैल गई है। थाना प्रभारी जल्द ही चेन छिनतई गिरोह को पकड़ कर सलाखों के पीछे पहुंचाने का दावा कर रहे हैं जबकि इसके पूर्व हुई चेन छिनताई की घटनाओं का मामला दर्ज कर उसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है।

चेन छिनतई की कई घटनाएं हो चुकी है

लोगों ने कहा कि घाटशिला पुलिस मामले का उदभेदन करने एवं अपराधियों तक पहुंचने में अब तक नाकाम रही है। इसके पूर्व भी घाटशिला एवं लालडीह में चेन छिनतई की कई घटनाएं हुई और सारे मामले में पुलिस नाकाम रही है। न पीड़ितों को चेन मिला और न ही पुलिस अपराधियों तक पहुंचने में कामयाब रही। चैन छिनतई मामले में पुलिस मूक दर्शन बनकर हाथ मलते रह गई है । लालडीह के लोगों ने कहा कि चैन छिनतई पर अंकुश नहीं लगाया गया तो अपराधियों का मनोबल बढ़ता ही जाएगा।

चोरी की मुख्य वजह जुआ व शराब

लोगों ने कहा कि घाटशिला में चैन छिनतई व चोरी की घटनाओं में वृद्धि होने का मुख्य कारण जुआ और शराब है। अगर पुलिस जुआ व शराब पर अंकुश लगा दे तो छिनतई व चोरी की घटनाएं नहीं होगी। घाटशिला पुलिस जुआ व शराब के खिलाफ छापेमारी तो करती लेकिन सिर्फ औपचारिकता पूरी करने के लिए लोगों ने कहा यह भी कहना है कि पुलिस को अवैध रूप से घाटशिला में बिक रहे शराब व जुआ खेलने वालों पर अंकुश लगाना होगा।

पुलिस से घाटशिला एवं लालडीह वासी निराश, अभी तक ग्रामीण एस पी का पद रिक्त

घाटशिला पुलिस से लालडीह एवं आसपास क्षेत्रों के नगरवासी निराश हैं। लोगों का कहना है कि घाटशिला पुलिस द्वारा गश्ती के नाम पर सिर्फ औपचारिकता पूरी की जाती है। इससे नगर में अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। लोगों ने कहा घाटशिला मे सुरक्षा के लिए जो मोबाइल टाईगर लगाया गया है वह पूरी तरह फेल है। ग्रामीण एस पी का पद अभी तक सिटी एस पी के प्रभार में ही चल रहा है।

Share this News...