मुरलीधरन के बाद अश्विन ने सबसे तेज 400 टेस्ट विकेट लिए,68 रन पर इंग्लैंड का 7वां विकेट गिरा

;
अहमदाबाद
इंग्लैंड के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में टीम इंडिया पहली पारी में 145 रन ही बना सकी। दुनिया के सबसे बड़े नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 112 रन बनाए थे। इस लिहाज से भारत ने 33 रन की बढ़त बनाई। हालांकि, इंग्लैंड ने दूसरी पारी इस बढ़त को खत्म कर दिया। इंग्लिश टीम ने 7 विकेट गंवाकर 60+ रन बना लिए हैं। फिलहाल, बेन फोक्स क्रीज पर हैं।

अश्विन सबसे तेज 400 टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज
भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने दूसरी पारी में अब तक 3 विकेट ले लिए हैं। उन्होंने 77वें टेस्ट में करियर के 400 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए। अश्विन सबसे तेज 400 विकेट लेने वाले श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के बाद दूसरे गेंदबाज बन गए। मुरलीधरन ने 72वें टेस्ट में 400 विकेट पूरे किए थे। टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 400 विकेट तक पहुंचने का भारतीय रिकॉर्ड पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले के नाम था। कुंबले ने 85वें टेस्ट में 400 विकेट पूरे किए थे।

इंग्लैंड ने पहले ही ओवर में 2 विकेट गंवाए
दूसरी पारी में इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने पहले ही ओवर में बिना खाता खोले 2 विकेट गंवा दिए। स्पिनर अक्षर पटेल ने जैक क्राउली और जॉनी बेयरस्टो को क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद अक्षर ने टीम को 19 रन पर तीसरा झटका दिया। डॉम सिबनी 7 रन बनाकर विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट हुए।
50 रन पर इंग्लैंड को चौथा झटका लगा। भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बेन स्टोक्स को 25 रन पर LBW किया। अश्विन ने करियर में 11वीं बार स्टोक्स को शिकार बनाया। इसके बाद अक्षर ने कप्तान जो रूट को 19 रन पर LBW किया। यह इंग्लैंड टीम को 56 रन पर 5वां झटका रहा।

अब तक 21 टेस्ट ही 2 दिन में खत्म हुए
अगर यह मैच आज ही खत्म हो जाता है तो यह टेस्ट इतिहास में सिर्फ 22वां मुकाबला रहेगा, जो दो दिन में खत्म होगा। भारत का सिर्फ एक टेस्ट दो दिन में खत्म हुआ है। भारत ने 2018 में अफगानिस्तान को बेंगलुरु टेस्ट में दो दिन में ही हरा दिया था। इंग्लैंड के 12 टेस्ट दो दिन में खत्म हुए हैं।

भारतीय टीम ने दूसरे दिन 46 रन बनाने में 7 विकेट गंवाए

टीम इंडिया ने दूसरे दिन 3 विकेट पर 99 रन से आगे खेलना शुरू किया था। टीम ने 46 रन बनाने में 7 विकेट गंवाए। अजिंक्य रहाणे (7 रन), रोहित शर्मा (66 रन), ऋषभ पंत (1), वॉशिंगटन सुंदर (0), अक्षर पटेल (0), रविचंद्रन अश्विन (17) और जसप्रीत बुमराह (1) पवेलियन लौट गए। जैक लीच ने रहाणे और रोहित को LBW किया।

कप्तान जो रूट ने ऋषभ पंत को कैच आउट कराया। इसके बाद रूट ने एक ही ओवर में सुंदर को क्लीन बोल्ड और अक्षर को कैच आउट कराया। इसके बाद अश्विन ने बड़े शॉट खेलकर स्कोर आगे बढ़ाया, लेकिन वे भी 17 रन बनाकर रूट के शिकार हुए।

लीच ने 4 और रूट ने 5 विकेट लिए
टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा ने 96 बॉल पर 66 रन की पारी खेली। उनके अलावा विराट कोहली ने 27 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए स्पिनर जैक लीच ने 4 और जो रूट ने 5 विकेट लिए। कप्तान रूट पार्ट टाइम स्पिनर हैं। रूट ने टेस्ट करियर में पहली बार पारी में 5 विकेट हासिल किए। वे डे-नाइट टेस्ट में सबसे कम 8 रन देकर 5 विकेट लेने वाले पहले इंग्लिश बॉलर बन गए हैं।

Share this News...