मातृभाषा दिवस पर कई भाषा मे प्रस्तुत की रचना

डीबीएमएस बीएड कॉलेज
जमशेदपुर : डीबीएमएस बी.एड कॉलेज कदमा तथा बहुभाषीय साहित्यिक संस्था ‘सहयोग’ के तत्वावधान में आज ऑनलाइन मातृभाषा दिवस आयोजित हुआ. इसमें विभिन्न भाषाओं में काव्य पाठ किया गया. अपनी-अपनी भाषा में विभिन्न कॉलेजों के छात्रों ने रचना प्रस्तुत की. समारोह के मुख्य अतिथि डीबीएमएस प्रबंधन के अध्यक्ष बी चन्द्रशेखर ने कहा की वैदिक चिंतन भाषाएं विरासत के कारण ही जीवित है. विशिष्ट अतिथि भानुमती नीलकंठन, ललिता चन्द्रशेखर, सचिव प्रिया धर्मराजन, गीता नटराजन, उषा रामानाथन, सतीश सिंह और प्राचार्य डॉ. जूही समर्पिता ने इसका शुभारंभ किया.
कार्यक्रम में अमृता चौधरी और डीएलएड की छात्राओं ने सरस्वती बंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की. नेहा भारती और मौसमी दत्ता ने मातृभाषा का राष्ट्रीय शिक्षा नीति में महत्व पर पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया. डा. कविता परमार ने विषय प्रवेश किया और राष्ट्रीय शिक्षा नीति के मुख्य बिन्दुओं की चर्चा की. गीता मोहनदास तमिल में, डा. मोनिका उप्पल अंग्रेजी, डा. कल्याणी कबीर हिन्दी, डा. शीला कुमारी भोजपुरी तथा डोला बनर्जी ने बंगला में मातृभाषा के महत्व और राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर अपने अपने विचार रखे. अतिथियों का स्वागत डा. जूही समर्पिता ने किया. कॉलेज की व्याख्याता पामेला घोष दत्ता ने बंगला में टैगोर की कविता सुनायी, वीणा पांडेय ने भोजपुरी, अशोक पाठक स्नेही ने मैथिली में, पंजाबी में सूरीना भुल्लर, वज्जिका में सरिता सिंह, उडिय़ा में जयश्री पांडा, तेलेगु में डॉ. जेएलपी राजू, माधुरी मिश्रा ने भी अपनी रचना प्रस्तुत की. डा. अरुण सज्जन ने हिन्दी में स्वरचित कविता सुनायी.
कॉलेज की छात्रा तृप्ति रोमिला ने हो भाषा में काव्य पाठ किया. इस अवसर पर भारतेंदु हरिश्चंद्र के लोकप्रिय नाटक ‘अंधेर नगरी चौपट राजा’ का मंचन किया गया, जिसमें डीएलएड की छात्राओं नें जीतराय हांसदा के निर्देशन में उम्दा प्रदर्शन किया. इसमें अर्पिता मुखर्जी, के चन्द्रमणि, रूबी कुमारी, किरण कुमारी, पुजारिणी मोहंता, मनप्रीत कौर, नेहा कुमारी, सीमा अयूबी, स्वप्निल सिंह, शिखा ग्रोवर ने भाग लिया. इसमें को-ऑपरेटिव, श्रीनाथ कॉलेज, जामिनी कान्त कॉलेज के भी छात्रों ने भाग लिया. धन्यवाद ज्ञापन अर्चना कुमारी ने किया जबकि संचालन डा. रागिनी भूषण (संस्कृत विभागध्यक्ष, कोल्हान विवि) ने किया. इसे सफल बनाने में सुदीप प्रमाणिक, अंजलि गणेशन, ललित किशोर, निक्की सिंह, जूलियन एंथोनी, बीरेंद्र पांडेय, अभिजीत दे, सुजाता, जुली का योगदान रहा.

Share this News...