बिष्टुपुर में दिनदहाड़े दंपत्ति से अपराधियों ने लूटा छह लाख, मोबाइल बरामद, सीसीटीवी फुटेज में लुटेरे कैद पुलिस कर रही छानबीन

जमशेदपुर 23 फरवरी आज बिष्टुपुर में होटल गणगौर के पास मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों में कदमा भाटिया बस्ती मेन रोड निवासी दंपत्ति रोमा डे (शिक्षिका ) निर्मल कुमार डे ( टाटा स्टील कंपनी से रिटायर्ड) के हाथ से नोटों से भरा बैग छीन कर भाग गए। बैग में नगद ₹6 लाख रुपये और चेक बुक, कार बुक आधार कार्ड आदि कागजात थे। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी गोल चक्कर होते हुए भागने में सफल सफल रहे। घटना की सूचना पाकर मौके पर सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट, सीबीआई डी एसपी अरविंद कुमार, थाना प्रभारी विष्णु रावत पहुंचे जिनके द्वारा छानबीन की गई । घटना के संबंध में लूट का शिकार हुए दंपत्ति ने पुलिस को बताया कि आज भी सुबह में अपनी प्लेजर गाड़ी से सवार होकर बैंक ऑफ इंडिया में पहुंचे थे वहां से ₹ छह लाख की निकासी कर नीले रंग के बैग में रखने के बाद उक्त रकम को जमा करने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा जाने के लिए निकले थे इसी बीच गणगौर के पास हेलमेट पहने मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो युवक पहुंचे जिनमें से एक पीछे बैठे हुए युवक ने बाए हाथ में कुछ हथियार जैसा पकड़ रखा था और दाहिने हाथ से बैग छीन कर भाग गया वह लोग चिल्लाते रहे परंतु किसी ने भी उनकी मदद नहीं की अपराधी गोल चक्कर की ओर भाग गए उन्होंने बताया कि रोमा डे बालवीर स्कूल में शिक्षिका थी अब वह बेंगलुरु में पढ़ा रही है जबकि पति टाटा स्टील से रिटायरमेंट हो चुके हैं

Share this News...