राम मंदिर निर्माण में ऋषिकेश ने दान किया गुल्लक का पैसा

शहीद किशान दूबे का भतीजा है ऋषिकेश
जमशेदपुर : अपनी मातृभूमि की खातिर शहीद होनेवाले शहर का लाल किशन दूबे के पांच वर्षीय भतीजा ऋषिकेश भारद्वाज के मन में भी भगवान श्रीराम के प्रति अटूट विश्वास है. तभी तो श्री राम मंदिर निर्माण निधि संग्रह अभियान की टोली जब उनके घर पहुंची तो उस नन्हे ने अपने गुल्लक में जमा पूरे के पूरे पैसे श्रीराम मंदिर निर्माण के निमित्त दान कर दिया.
उक्त टोली सुधांशु पति एवं भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री अभिमन्यु सिंह के नेतृत्व में कीताडीह स्थित शहीद किशन दुबे के खर पहुंची. वहां पहुंचते ही बिष्टुपुर साउथ पार्क चिन्मया विद्यालय के वर्ग 5 में पढऩेवाले ऋषिकेश भारद्वाज अपना गुल्लक उन्हें समर्पित कर दिया. उक्त गुल्लक में एक वर्ष में कुल 504 रुपये जमा थे. निधि संग्रह टोली में सुधांशु पति के साथ अभिमन्यु सिंह (जिला मंत्री, भारतीय मजदूर संघ), शिव पूजन (आरएसएस के बागबेड़ा नगर कार्यवाह), विकास, अविनाश सिंह, राजेश पात्रो, विजय लखन पाल, अभय, कर्ण आदि शामिल थे.

Share this News...