Jamshedpur,23 feb.सांसद विद्युत बरन महतो को पटमदा के पूर्व बिस सूत्री अध्यक्ष बासुदेव मंड़ल ,एम जी एम के पूर्व मंडल अध्यक्ष सुशील महतो , पटमदा के जिला पार्षद प्रतिनिधि प्रदीप बेसरा से यह सूचना मिली कि भिलाईपहाड़ी निवासी एक सामान्य परिवार के रविपद मंडल का टी एम एच में इलाज के दौरान निधन हो गया है लेकिन परिजनों द्वारा इलाज का बकाया बिल दे पाने में असमर्थता जताने पर अस्पताल प्रबंधन रविपद मंडल का शव परिजनों को सौंप नही रहा था । इस पर त्वरित पहल करते हुए सांसद ने अस्पताल प्रबंधन से वार्ता कर इलाज का बकाया बिल माफ कर शव परिजनों को सुपुर्द करने का आग्रह किया । बासुदेव मंडल और प्रदीप बेसरा की उपस्थिति में आज टी एम एच ने बकाया 2 लाख रु में से 1 लाख 50 हजार रु का बिल माफ करते हुए शव परिजनों को सौंपा।
बासुदेव मंड़ल , प्रदीप बेसरा , सुशील महतो एवम मंडल समाज के वरिष्ठ सदस्यों के साथ दिवंगत रविपद मंडल के परिजनों ने सांसद को धन्यवाद दिया। जनप्रीतिनिधि सरकारी चिकित्सा व्यवस्था को उन्नत बना कर टाटा कंपनी के अस्पताल पर निर्भरता कम कब कराएंगे, यह सवाल अनुत्तरित रहता है।