टाटा एस और टाटा इंट्रा सहित मिनी ट्रक को लोकप्रिय बनाने में रही महत्वपूर्ण भूमिका
जमशेदपुर, 22 फरवरी ) : टाटा मोटर्स में कॉमर्शियल डिविजन के मार्केटिंग एंड सेल्स के वाइस प्रेसिडेंट आरटी वासन ने पिछले दिनों अपने पद से इस्तीफा दे दिया। वासन ने 28 वर्षो तक कंपनी को अपनी सेवा दी लेकिन सेवानिवृत्त होने से पहले ही उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। वासन ने 28 वर्षो की अपनी सेवा में कंपनी के वाणिज्यिक वाहनों के बेहतर प्रसार और देश भर में चैनल पार्टनर स्थापित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इसके अलावे टाटा एस और टाटा इंट्रा सहित मिनी ट्रक व पिकअप वैन जैसे मॉडलों को लोकप्रिय बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बकौल आरटी वासन, टाटा मोटर्स में मैंने अपने 28 वर्ष बिताए। यह कंपनी हमेशा मेरे जीवन का अभिन्न हिस्सा रहेगी। इस कंपनी ने मुझे वो मुकाम दिया, जहां आज मैं हूं। इसके लिए मैं हमेशा कंपनी और उसके वरीय अधिकारियों के प्रति आभारी रहूंगा। 28 सालों की जर्नी वास्तव में मेरे लिए एक यादगार पारी रही। इस दौरान मुझे शानदार अवसर मिले। वासन ने अपने लिंक्ड इन पोस्ट में लिखा है कि सीखना, योगदान देना और अदभूत सफलताओं का हिस्सा बनना हमेशा मेरे दिलों दिमाग में हमेशा के लिए रहेगा। वासन ने टाटा मोटर्स में सेवा की शुरूआत कर्नाटक के धारवाड़ संयंत्र से की जहां छोटे वाणिज्यिक वाहनों का निर्माण होता है। हालांकि वासन के इस्तीफे पर कंपनी प्रबंधन ने अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। हालांकि इस्तीफे पर वासन ने आगे लिया है कि मैं अपने पेशेवर कैरियर के अगले अध्याय में आगे बढऩे से पहले छोटा सा ब्रेक ले रहा है। उन्होंने लिखा है कि पूरी उत्सुकता के साथ नई पारी शुरू करने की प्रतीक्षा के साथ-साथ तैयारी भी कर रहा हूं। बहुत जल्द अपनी नई पारी के संबंध में सभी को अपडेट करूंगा।
फोटो- लक्ष्मण आरटी वासन