कल से पुनः दौड़ेगी टाटा-बादामपहाड़ मेमू ट्रेन

रोज़ाना प्रातः 6 बजे टाटा व पूर्वान्ह 10.30 बजे बादामपहाड़ से खुलेगी
जमशेदपुर : कोरोनकाल के बाद टाटा-बादामपहाड़ मेमू ट्रेन का परिचालन कल (23 फरवरी) से पुनः शुरू होगी. आज दक्षिण पूर्व मंडल के वरीय वाणिज्य प्रबंधक के माध्यम से सांसद विद्युत वरण महतो को सूचना दी गयी. बताया गया कि कल, मंगलवार से इस ट्रेन का पुनः परिचालन प्रारंभ किया जा रहा है, जो अब रोज़ाना चलेगी. सांसद श्री महतो ने विश्वास व्यक्त किया है कि आने वाले समय में जल्द ही टाटा-झाड़ग्राम सहित अन्य सभी लोकल ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ हो जाएगा.
टाटा बादामपहाड़ मेमू ट्रेन (78031/78032) कल प्रातः 6 बजे टाटा से खुलेगी एवं दिन में 10.15 बजे बदामपहाड़ पहुंचेगी. इसी तरह बादामपहाड़ से पूर्वान्ह 10.30 खुलेगी और अपरान्ह 2.40 बजे टाटानगर पहुँचेगी.
इस ट्रेन के पुनः परिचालन शुरू होने पर सांसद ने प्रसन्नता व्यक्त की है एवं दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक, चक्रधरपुर रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक एवं वरीय वाणिज्यिक प्रबंधक के प्रति आभार जताया है. उल्लेखनीय है कि सांसद श्री महतो ने सभी लोकल ट्रेनों को मजदूर हित में यथाशीघ्र पुनः प्रारंभ करने का आग्रह किया था एवं विगत दिनों गार्डन रीच में की बैठक में इस विषय को प्रमुखता से रखा था.

Share this News...