जमशेदपुर : बिष्टूपुर थाना क्षेत्र स्थित अलकोर होटल में आज आग से अफरातफरी मच गई.आग लगने की यह घटना होटल के किसी गेस्ट के कार्यक्रम में बने लाइव किचन में हुई. व्यंजन पकते समय चूल्हे में गैस भभक गयी जिसके छींटे से 4 कर्मचारियों को जख्म हुई है. दमकल की गाडिय़ां वहां पहुंची , हालांकि होटल कर्मियों ने खुद काबू पा लिया। गैस बंद करते ही आग बंद हो गयी। ज़ख्मी कर्मचारियों को टी एम एच ले जाया गया है। सूचना पाकर होटल के मालिक श्री दुग्गल भी वहां पहुंचे.गेस्ट के कार्यक्रम का स्थल होटल में ही शिफ्ट कर दिया गया और हालात सामान्य किया गया। बगल में राज्य के कुछ बड़े प्रशासनिक अधिकारियों की भी गाडिय़ां लगी देखी गईं जो किसी पार्टी में शरीक हुए थे।
होटल अलकोर पर मंडराती ग्रहों की काली छाया अभी हटी नहीं लगती है. लॉकडाउन में सीलबंद यह होटल काफी जद्दोजहद के बाद खुला तो आज इस आग की घटना से एक बार फिर प्रशासन और सरकार की निगाह में आ गया । हाई कोर्ट के आदेश पर जब होटल खुला तब मालिक ने अरदास कराई , लेकिन ग्रहों ने अभी घेरा नहीं छोड़ा लगता है।