नृत्य नाटिका व भजन पर झूमे भक्त
जमशेदपुर : शहर के श्याम भक्तों की ओर से साकची अग्रसेन भवन में बाबा श्याम का अखंड ज्योति पाठ आयोजित हुआ.े झरिया से आये मुख्य पाठ वाचक शिव कुमार जालान ने श्रीगणेश वंदना के साथ श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ प्रारंभ किया. उनकी टीम श्याम परिवार के साथ बाबा श्याम के चरणों में भजन प्रस्तुत कर भक्तों को झूमाया. राधारानी मंडली की महिलाओं ने प्रस्तुत किया गया नृत्य नाटिका आकर्षक रहा. यजमान ओमप्रकाश झाझरिया अपनी पत्नी के साथ पूजा की. कार्यक्रम में बतौर अतिथि भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी शामिल हुए.
कलाकारों ने अखंड ज्योति की अपार माया श्रीश्याम देव की परवर छाया…, धीरे से बोले बर्बरीक माता के कान में मैया तू भेज दे मुझे युद्ध के मैदान में…, हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा…, थाली भरकर लाई खिचड़ो…सहित कई भजन प्रस्तुत किये. इसे सफल बनाने में राधारानी मंडली की कविता अग्रवाल, बबीता रिंगसिया, सुनीता अग्रवाल, रितिका परशुराम पुरिया, मुस्कान अग्रवाल, ममता अग्रवाल, आशा अग्रवाल और राजस्थान कल्याण परिषद के ओमप्रकाश रिंगसिया, नरेश कांवटिया, महावीर प्रसाद मोदी, राजकुमार चंदूका, सांवरमल अग्रवाल, छेदीलाल अग्रवाल, दीपक पारिक, सुनील देबूका, अशोक अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, मुकुंद, बजरंग अग्रवाल, विमल रिंगसिया आदि का योगदान रहा.