पानी टंकी में मृत एनआईटी के छात्र के मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि समरेंद्र नाथ तिवारी एवं जोनल प्रवक्ता सुरेश धारी के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन के आलोक में सांसद गीता कोड़ा ने पानी टंकी में मृत पड़े एनआईटी के छात्र के मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है। राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथिलेश ठाकुर को पत्र लिखकर सांसद ने बताया है कि तीन-चार दिनों तक पाइप लाइन में शव के फंसे रहने के बावजूद पानी की आपूर्ति होती रही। इससे संक्रमण फैलने की आशंका भी प्रबल हो गयी है। इसके साथ ही टंकी में ढक्कन नहीं लगे रहने एवं उसके आसपास नशेडिय़ों, असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहने के कारण भी इस तरह की घटना को अंजाम देने का आशंका जताई गई है। इससे पूर्व कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने को लेकर पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री को भी ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की थी।

Share this News...