देशभर में कोरोना के बढ़ते मामले पर झारखंड में भी अलर्ट,आज से रेलवे स्टेशन पर जांच शुरू

लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की
जमशेदपुर, 21 फरवरी : देशभर में कोरोना के मामले फिर से बढऩे लगे है जिसे देखते हुए झारखंड को भी अलर्ट कर दिया गया हैं. जिले में स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है. दूसरे राज्य से आने वाले लोगों पर कड़ी नजर रहेगी. स्वास्थ्य विभाग ने फिर टाटानगर रेलवे स्टेशन पर सोमवार से जांच शुरू करने व कोरोना के लक्षण वाले की जांच कराने का निर्देश दिया है.
कोरोना मरीजों की संख्या महाराष्ट्र समेत कुछ राज्यों में बढऩे लगे हैं जिससे लोगों के बीच हडक़म्प मच गया है. जंमशेदपुर में भी एक ही परिवार के 10 सदस्यों के कोरोनापाजीटिव पाये जाने के बाद हडक़ंप मच गया है। जमशेदपुर में भी स्वास्थ्य विभगा ने विशेष दिशानिर्देश जारी किया है. जिला सर्विलांस पदाधिकारी व ससीएमओ डा. साहिर पॉल ने सभी विभाग को दिशानिदे्रश दिया है. स्वास्थ्य विभाग ने विशेष दिशानिर्देश जारी किया जा रहा है। जिला सर्विलांस विभाग पहल करते हुए टाटानगर स्टेशन पर फिर से जांच शुरू करने का निर्णय लिया है. उन्होंने इसके लिए तीन टीम गठित की है इसके लिए तीन टीम गठित की गई है. वहीं, थर्मल स्कैङ्क्षनग के लिए अलग से टीम होगी जिसमें रेलवे के कर्मचारी भी संबंध जाएंगे इसमें रेलवे के कर्मचारी भी सहयोग करेंगे. एसीएमओ व सर्विलांस पदाधिकारी डॉ. साहिर पाल ने बताया कि देश के कई राज्यों में संक्रमण फिर से फैलने लगा है, जिसे लेकर सभी को अलर्ट होना होगा, क्योंकि कोरोना का वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में तेजी से फैलता है. कोारेाना महामा इस महामारी की चपेट में एक बार शहर आ चुका है. ऐसे में अब लोगों को भी समझने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि थोड़ी सी भी लापरवाही भारी पड़ सकती है.
—————————-
पांच राज्यों से आने वाले पर रहेगी कड़ी नजर
कोरोना महामारी का एक बार फिर से बढ़ते हुए देख कर सोमवार से टाटानगर रेलवेे स्टेशन पर जांच शुरू की जाएगी. केरल, महाराष्ट्र, पंजाब, छत्तीसगढ़ व मध्यप्रदेश से आने वाले लोगों को कड़ी नजर रहेगी. महाराष्ट्र समेत पांच अन्य राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. पांच राज्यों से आने वाले लोगों की रेलवे स्टेशन पर जांच की जाएगी. उनका सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा. जब तक लोगों की जांच रिपोर्ट नहीं आती है उन्हें होम क्वारंटाइन रहने का निर्देश दिया जाएगा. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. अगर रिपोर्ट पॉजिटिव आता है तो उन्हें कोविड अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा.

Share this News...