चुनाव प्रचार के बीच ममता के भतीजे के घर पहुंची CBI

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले सीबीआई ने बड़ा एक्शन लिया है। कोयला घोटाले की जांच के सिलसिले में सीबीआई टीम रविवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के घर पहुंची। टीम ने अभिषेक की पत्नी रूजीरा बनर्जी को जांच में शामिल होने के लिए समन दिया। सीबीआई पहले भी रूजीरा को नोटिस भेज चुकी है।
अभिषेक बोले- हम झुकने वाले नहीं
अभिषेक ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि आज दोपहर 2 बजे सीबीआई ने मेरी पत्नी के नाम का नोटिस दिया। हमें कानून पर पूरा भरोसा है। केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि अगर उन्हें लगता है कि इस तरह से वे हमें डराने में कामयाब हो जाएंगे, तो यह उनकी बहुत बड़ी भूल है। हम उनमें से नहीं, जिन्हें झुकाया जा सके।
नोटिस की टाइमिंग पर उठे सवाल
बहरहाल, नोटिस की टाइमिंग पर भी सवाल उठ रहे हैं। ञ्जरूष्ट ने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले इस तरह का नोटिस दिए जाने को राजनीति बताया है। इससे पहले भी ममता सरकार कई बार केंद्र सरकार पर सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगा चुकी है।
शुक्रवार को 13 ठिकानों पर छापेमारी की थी
इसी मामले में सीबीआई ने शुक्रवार को राज्य के पुरुलिया, बांकुरा, बर्दवान और कोलकाता में 13 जगहों पर छापेमारी की थी। ये छापेमारी युवा तृणमूल कांग्रेस के नेता विनय मिश्रा, व्यवसायी अमित सिंह और नीरज सिंह के ठिकानों पर हुई थी। छापे के दौरान कोई भी घर पर मौजूद नहीं था। इसके पहले 11 जनवरी को प्रवर्तन निदेशालय (श्वष्ठ) ने हुगली, कोलकाता, उत्तर 24 परगना, आसनसोल, दुर्गापुर, बर्धमान में छापेमारी की थी।

Share this News...