30 लाख रुपए ठगी करने वाले को भुक्तभोगियों ने दबोचा,मामला पुलिस के पास पहुंचा

चक्रधरपुर।
चक्रधरपुर के लौड़िया में स्थित मधुसूदन महतो शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र के कंप्यूटर ऑपरेटर तथा खरसावां के दुधकुंडी के पुरुडीह निवासी दीपक महतो ने सरायकेला- खरसावां और पश्चिम सिंहभूम जिले के बेरोजगारों से करीबन 30 लाख रुपए ठगी किया है। शुक्रवार को दो जिलों के ठगी हुए महिलाएं और युवाओं ने दीपक महतो के भाड़े के मकान त्रिशूल चौक जलाराम मेडिकल के पीछे से पकड़ कर चक्रधरपुर थाना को सौंप दिया है। इस दौरान पीड़ितों ने दीपक महतो की पीटाई भी किया और पहने कमीज का फाड दिया। फिर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार को सौंप दिया। फिलहाल चक्रधरपुर थाना में मामले को लेकर दीपक महतो और उसके दो युवती पाटनर से पुछताछ कर रहा है। बताया जाता है कि आरोपी दीपक महतो वर्ष 2018 से ही बेरोजगारों से नौकरी दिलाने के नाम से पैसों की ठगी करते है। उसका सहयोग उसके पाटनर सरायकेला खरसावां के बिसयगोड़ा की गुरुमणी महतो उर्फ सीमा महतो तथा बारायडीह की चांदनी सरदार करते है। यह दोनों गांव के महिला समितियों में काम करने वाली महिलाओं को ठगी का शिकार बनाते है। उन्हें सरायकेला के अनुमंडल अस्पताल, चाईबासा के अस्पताल और चक्रधरपुर के अनुमंडल अस्पतालों में कंप्यूटर ऑपरेटर, मलेरिया विभाग आदि में नौकरी दिलाने के नाम से युवती और युवकों पैसा ऐंठते है। वहीं दीपक महतो के बैंक अकाउंट में भी पैसा भिजवाती थी। वहीं कुछ युवकों ने नौकरी के चाह में अकाउंट में डाल देते थे। कुछ महिला समिति के सदस्यों ने बेटे और बेटियों की नौकरी के लिए समिति से लोन लेकर दिए हैं। वहीं कुछ समिति के सदस्यों ने गांव के बेरोजगार युवकों से पैसा लेकर आरोपी युवती को जमा किये है। जब किसी का नौकरी नहीं हुआ तो पीड़ितों ने पैसा वापस मांगा। आरोपी दीपक ने उनके चक्रधरपुर के डेरा पर शनिवार को बुलाया था। दोनों जिले के महिला और युवकों ने उसे पकड़ते हुए पैसा मांगा। नहीं दिया तो उसकी पीठाई कर थाना को सौंप दिया।

🟥🟥🟥🟥
ठगी करने वाले आरोपियों से पुछताछ किया जा रहा है

शिकायत पर ठगी करने वाले आरोपियों को पकड़ कर थाना में पुछताछ किया जा रहा है। यह इस तरह के मामले में पहले भी खरसावां में पकड़ाया है। इसकी सूचना खरसावां थाना को देते हुए डीटल मंगवाया जा रहा है।

प्रवीण कुमार, थाना प्रभारी चक्रधरपुर

Share this News...