चांडिल : राज्य सरकार के मुख्य सचिव व खेल निदेशक के नाम अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी आकाश दास ने शनिवार को चांडिल के एसडीएम रंजीत लोहरा को मांगपत्र सौंपा। पत्र में लिखा गया है कि जो खिलाड़ी खेल के साथ बीपीएड कर चुके हैं या कर रहे हैं उन्हें शारीरिक शिक्षक नियुक्त में सामान्य बीपीएड करने वाले विद्यार्थियों से अधिक प्राथमिकता दी जाय। इस विषय पर एसडीएम ने आश्वासन दिया कि अधिकारिक प्रमुख से चर्चा की जायेगी। आकाश दास ने बताया कि अगर उन लोगों को साधारण बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन करने वाले से पहले प्राथमिकता मिले तो खेल के क्षेत्र में भी बृद्धि होगी और खिलाड़ियों का आत्मबल बना रहगा।