जमशेदपुर : झारखड पर्यवेक्षण बोर्ड के सदस्य पारस नाथ मिश्रा ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर डुमरी प्रखंड रंगामाटी आयुष्मान नर्सिंग होम पर त्वरित कार्रवाई की सराहना की है. ज्ञात हो कि उक्त अवैध क्लीनिक में गर्भपात कराया जा रहा था. श्री मिश्रा ने कहा कि सरकार भ्रूण हत्या के खिलाफ हर कानूनी कार्रवाई करेगी. स्वास्थ्य मंत्री की त्वरित कारवाई सराहनीय है. अवैध गर्भपात और लिंग जांच करनेवाले संस्थाओं पर कड़ी करवाई की जाएगी. कहा कि पीसीएनपीएनडीटी एक्ट के प्रति लोगों को जागरूक कर राज्यव्यापी अभियान भविष्य में चलाया जाएगा.