जमशेदपुर : साकची आमबगान में ‘देश और संविधान सन्दर्भ में अभिचर्चा के दौरान संगठन संलेख ‘रोशनी’ पत्रिका के संपादक ब्रह्मदेव मंडल ने ‘देश बचाओ संविधान बचाओÓ अभियान संयोजक प्रमुख सरदार बलदेव सिंह को भाविध गान (संगार) नामक एक रचना पट उपहारस्वरुप भेंट किया. बलदेव सिंह ने बताया कि भारत का संविधान की उद्देशिका पंडित जवाहर लाल नेहरू द्वारा प्रस्तावित किया गया था लेकिन भारत जैसे विशाल देश के इस महाग्रंथ की महानता की गाथा-गान की कमी थी, जिसे भाविध-गान द्वारा पूरा करने का प्रयास किया गया है. इस अवसर पर श्री मंडल के साथ सलाहकार विरेन्द्र नाथ वर्मा, सिन्टू कुमार पांडेय, विपिन ठाकुर सहित अभियान के अध्यक्ष शशि कुमार, महासचिव मुस्ताक अहमद, सचेतक प्रो. एसएन मदनी, जेपी सिंह, तेहीदुल हसन, रविन्द्र प्रसाद एवं जियरन हेरेन्ज आदि उपस्थित थे.