JAMSHEDPUR -वैश्विक महामारी एवं लॉक डाउन के उपरांत अपने घरों से वापस लौटे छात्रों के लिये विश्वविद्यालय के द्वारा कराई गयी कैम्पस सेलेक्शन उनके लिये नई ऊर्जा लेकर आई है। इसका आभास चयनित छात्रों के संतोष से हो जाता है। शहर के प्रतिष्ठित नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय द्वारा इसी वर्ष एक अलग प्लेसमेंट शेल का निर्माण भी किया गया है। इसका लक्ष्य पूरे वर्ष अपने योग्य छात्रों के लिये वांछित नौकरी दिलाना है।
इस साल का पहला कैम्पस प्लेसमेंट एम बी ए के सत्र 2019-21 के छात्रों का हुआ। जिसमें मुख्य नियोक्ता कम्पनी डी वेगा बौंड रहीं। छात्रों को उनके अलग अलग डीशिप्लिन; मार्केटिंग, फाइनेंस, एच आर के विभिन्न पदों पर चयन कम्पनी द्वारा आयोजित साक्षात्कार के उपरांत की गयी।
कुछ छात्र तो सौभाग्यशाली रहे जिन्हें अपने हीं गृह राज्य में नौकरी करने का पहला अवसर मिला। कंपनी ने शिव शंकर प्रजापति को (मुंबई), आसिफ इकबाल (बंगलुरू), गुलरेज मलिक (चेन्नई) , तो फाइनेंस में शाहिद हुसैन और कंचन सोम को अपनी अलग अलग ब्रांचों के लिये अंतिम रूप से चयन किया।
एम बी ए थर्ड सैम के इन छात्रों के काबलियत और योग्यता से प्रभावित हो इनकी नियुक्ति चार लाख के पैकज पर हुई है। चयनित छात्रों के खुशी और उत्साह अन्य प्रतिभागियों के लिये प्रेणादायी रही।
बहुत सारे छात्रों के चयन की प्रक्रिया अभी भी चल रही है।
कुछ हीं दिनों के उपरांत बी सी ए, होटल मैनेजमेंट, डिप्लोमा और बाकी विभागों के छात्रों को भी यह अवसर मिलने वाला है। इसकी तैयारी प्लेसमेंट सेल के द्वारा की जा रही है।