राज्यस्तरीय योगासना प्रतियोगिता 1 मार्च से

ऑनलाइन होगा आयोजन
जमशेदपुर : योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ झारखंड की ओर से आगामी 1 मार्च से ऑनलाइन राज्यस्तरीय योगासना प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. उक्त प्रतियोगिता में राज्य के किसी भी जिले के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं. उक्त जानकारी एसो. के अध्यक्ष संजय सिंह, वरीय उपाध्यक्ष अंशु सरकार तथा उपाध्यक्ष नंद दुलाल दत्त ने दी. उन्होंने बताया कि प्रतिभागियों की रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 19 से 25 फरवरी तक रखा गया है. प्रीमिलरी वीडियो राउंड 26 से 2 मार्च, क्वार्टर फाइनल राउंड 7 से 8 मार्च, सेमीफाइनल राउंड 10 से 11 एवं फाइनल राउंड 13 से 14 मार्च को होगा. परिणाम 15 मार्च को घोषित होगी. इस क्रम में 24 से 25 मार्च राष्ट्रीय प्रतियोगिता तथा राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जो भी बच्चे मेडलिस्ट होंगे उन्हें ‘खेलो इंडिया गेम्सÓ में शामिल किया जायेगा.
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता को 6 वर्गों में वर्गीकरण किया गया है , जिसमें 9-14 वर्ष आयु वर्ग (सब जूनियर बालिका), 14-19 आयु वर्ग (जूनियर बालिका), 19-27 आयु वर्ग (सीनियर बालिका), 10-15 वर्ष (सब जूनियर बालक) वर्ग, 15-20 वर्ष जूनियर बालक), तथा 20-28 वर्ष (सीनियर बालक) वर्ग के लिए रखा गया है. नेशनल योगासना स्पोर्ट्स फेडरेशन द्वारा राष्ट्रीय प्रतियोगिता 24-25 मार्च तक तय किया गया है.

Share this News...