Kolhan Accident : 6 मौतें,4 ज़ख्मी:चक्रधरपुर- सरायकेला मार्ग , 7 सवार थे दो मोटरसाइकिल पर , आमने – सामने टकराए

नोवामुंडी में दो बाईक आपस में भिडे,दो युवकों की दर्दनाक मौत,दो अन्य गंभीर रूप से जख्मी
: पश्चिम सिंहभूम में आजहुए तीन सडक़ हादसों में छह लोगों की मौत हो गयी। पांड्रासाली थाना क्षेत्र खूंटपानी खरसावा रोड पर हुए सडक़ हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। जबकि नोवामुंडी में दो बाइक आपस मे ंटकराये जिसमें दो युवकों की दर्दनाक मौत होगयी। जगन्नाथपुर में भी एक सडक़ दुर्घटना में युवक की मौत होगयी। सीकेपी की घटना में
तीनों ने ही हेलमेट नहीं पहना था और बाइक की स्पीड काफी तेज थी। बाइक ने पहले सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर में टक्कर मारी। इससे असंतुलित बाइक सामने से आ रही स्कूटी से जा टकराई। बाइक सवार तीनों युवकों के सिर सडक़ से टकराया और वहीं उनकी जान चली गई। इधर, स्कूटी सवार दो बच्चे समेत दंपती इस हादसे में जख्मी हुए हैं। दुर्घटना एदलबेड़ा मोड़ पर सोमवार को हुई।
मृतकों में चक्रधरपुर के पोटका निवासी नौरो दोंगो (25), शत्रुघ्न तैयसुम (26) और लक्ष्मण गगराई (26) शामिल हैं। शत्रुघ्न तैयसुम आईटीआई का छात्र था जबकि बाकी दोनों लडक़े मजदूरी किया करते थे। तीनों अपने घर से खरसावां की ओर जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक की रफ्तार काफी तेज थी। जैसे ही तीनों एदलबेड़ा मोड़ के पास पहुंचे, सामने से एक ट्रैक्टर आ गया। बाइक ट्रैक्टर से टकराने के बाद सामने से आ रही स्कूटी से टकरा गई। हादसे में बाइक और स्कूटी सवार
सडक़ पर गिर गए और सभी जख्मी हो गए। घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सभी को अनुमंडल अस्पताल, चक्रधरपुर लाया गया, जहां डॉक्टर ने बाइक सवार तीनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, स्कूटी सवार प्राची प्रधान (11) को सदर अस्पताल चाईबासा रेफर कर दिया। स्कूटी सवार अनंत प्रधान ने बताया कि वो खरसावां से पूजा कर लौट रहे थे और इसी दौरान एदलबेड़ा मोड़ के पास यह दुर्घटना हुई।

सोमवार की देर शाम लगभग 8 बजे नोवामुंडी थाना क्षेत्र के रिलॉयन्स पेट्रोल पम्प के सामने दो बाईक आपस में आमने सामने भिडंत हुई. इस भंयकर भिडंत में एक बाईक पर सवार होकर जगन्नाथपुर से बडाजामदा जा रहे एक लडके व लडकी बाल बाल बचे,जबकि नोवामुंडी तरफ से दानाउली गाँव दिहाडी मजदूरी करने के बाद घर गाँव लौट रहे दानाउली गाँव के कृष्णा सुरेन ( 22) तथा गितिललोर गाँव के जम्बाये हेंब्रम (23) मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. खबर लिखे जाने तक दोनों युवकों के शव मेन रोड पर लावारिश पडे हैं,जबकि बडाजामदा के किशोर व किशोरी भी गंभीर रुप से जख्मी हो गये हैं. वैसे,लोकल पुलिस को घटना की सूचना दी गई है,परंतु अब तक शव को सडक से उठाने के लिए नोवामुंडी पुलिस मौके पर नहीं पहुँची है.

Share this News...