सड़क सुरक्षा जागरूकता के तहत पप्पू सरदार की अनोखी पहल
जमशेदपुर : सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के तहत रविवार को वैलेंटाइन डे पर ट्रैफिक डीएसपी बबन सिंह ने माधुरी दीक्षित के फैन पप्पू सरदार के सहयोग से पहल करते हुए महिलाओं में हेलमेट प्रदान किया. साकची स्थित ट्रैफिक डीएसपी कार्यालय में 41 महिलाओं को लेडिज हेलमेट उपहारस्वरुप दिया गया.
इन सभी महिलाओं की शादी 6 महीने के दौरान हुई है. सभी महिलाएं अपने पति के साथ आयी थी. नये जोड़ों को बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन में पीछे नहीं बैठने और वाहन नहीं चलाने का शपथ भी दिलायी गई. साथ ही वाहन चालको को सड़क सुरक्षा से संबंधित पम्पलेट्स वितरण करते हुए यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया. ट्रैफिक डीएसपी बबन सिंह ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने का उद्देश्य रोड सेफ्टी के प्रति लोगों को जागरुक करना है. इसका पालन कर वाहन चालक स्वयं तथा दूसरे को भी सुरक्षित रहने में मदद करेंगे. उन्होंने कहा कि जो दोपहिया वाहन चालक बिना हेलमेट के पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला जाएगा. समाजसेवी पप्पू सरदार ने लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की सलाह दी.