Jamshedpur Rifle club: विकास-नित्यानंद सिंह को प्रथम पुरस्कार : Deoghar स्टेट चैंपियनशिप में झंडा गाड़ने वालों का सम्मान भी,दिवाकर सिंह को गोल्ड

रिवाल्वर/पिस्टल शूटिंग चैंपियनशप

Jamshedpur,14 Feb: Jamshedpur Rifle Club के सर्किट हाउस एरिया स्थित JRC परिसर में आज ‘बिग बोर 50 मीटर एवं 25 मीटर रिवाल्वर/पिस्टल SHOOTING CHAMPIONSHIP हुई जिसमें क्लब के 45 सदस्यों ने भाग लिया. प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सविता टोपनो (जिला शस्त्र दंडाधिकारी) एवं विशिष्ट अतिथि क्लब के महासचिव उत्तम चंद उपस्थित थे. समारोह में क्लब के वर्किंग प्रेसिडेंट दिवाकर सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया तथा क्लब के क्रियाकलापों का विवरण प्रस्तुत किया और बताया कि आगामी state shooting championship से पूर्व सभी वर्गों – एयर, राइफल, पिस्टल की प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी.
मुख्य अतिथि ने कहा कि शूटिंग एकाग्रता का खेल है. यह खेल हमें मेडिटेशन भी सिखाता है. खेल को हमें खेल की भावना से खेलना चाहिए .उन्होंने क्लब के यंग शूटरों को प्रोत्साहित किया. विशिष्ट अतिथि ने देवघर में आयोजित झारखंड स्टेट राइफल शूटिंग चैम्पियनशिप की जानकारकी देते हुए बताया कि इसमें 25 शूटरों के दल में 17 को अवार्ड मिला, जो अन्य सभी जिला एवं क्लब  से बेहतर प्रदर्शन है. धन्यवाद ज्ञापन क्लब के सचिव जयेश अमिन ने किया और प्रतिभागियों को नियमित अभ्यास करने की सलाह दी।राइफल क्लब को और संसाधन से लैस करने का संकप दुहराया।प्रतियोगिता के विजेताओं को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत किया. इसमें 50 मीटर बिग बोर राइफल शूटिंग में प्रथम-विकास सिंह, द्वितीय-नित्यानंद सिंह एवं तृतीय-डा. विशाल राज सिंह और राजीव रंजन रहे. 25 मीटर रिवाल्वर/पिस्टल प्रति. में प्रथम-विकास सिंह व नित्यानंद सिंह, द्वितीय-डा. गौरव राज सिंह व डा. विशाल राज सिंह तथा तृतीय-अभिषेक कुमार सिंह रहे.

‘—-देवघर जानेवाली टीम को भी मिला सम्मान’—-

समारोह में क्लब के उन सभी शूटरों को भी सम्मानित किया, जिन्होंने गत 21 से 23 जनवरी तक देवघर में आयोजित झारखंड स्टेट राइफल शूटिंग चैंपियनशिप में जिले का झंडा गाड़ा था. क्लब के 25 शूटरों का दल कोच कम मैनेजर सावन कुजूर के नेतृत्व में देवघर गया था।

सम्मान पाने वाले सदस्य-

1. 10 मीटर एयर राइफल यूथ एवं जूनियर एवं सीनियर वीमेन इंडिविज्युल-इसाना सेन- गोल्ड (एनआर)
2.    10 मीटर एयर राइफल यूथ वीमेन इंडिविज्युल-अनुति-ब्राउंज (आईएसएसएफ)
3.    10 मीटर एयर पिस्टल यूथ वीमेन इंडिविज्युल-शुभांगी-ब्राउंज (एनआर)
4.    10 मीटर एयर राइफल यूथ मेन इंडिविज्युल-शीर्ष आदित्य कश्यप-गोल्ड (आईएसएसएफ)
5.    10 मीटर एयर राइफल जूनियर एवं सीनियर मेन इंडिविज्युल-शीर्ष आदित्य कश्यप- सिल्वर (आईएसएसएफ)
6.    10 मीटर एयर पिस्टल जूनियर मेन इंडिविज्युल-वरूण दूबे-सिल्वर (आईएसएसएफ)
7.    50 मीटर .22 पीप साइट प्रॉन जूनियर मेन इंडिविज्युल-शीर्ष आदिल्य कश्यप- सिल्वर (एनआर)
8.    50 मीटर .22 पीप साइट प्रॉन मेन इंडिविज्युल-शीर्ष आदिल्य कश्यप-ब्राउंज (एनआर)
9.    50 मीटर .22 फ्री पिस्टल- कुमार दुष्यंत-सिल्वर (एनआर)   
10. 50 मीटर .22 फ्री पिस्टल-गुरमीत सिंह-ब्राउंज (एनआर)
11. 25 मीटर  सेटर फायर .32 मेन इंडिविज्युल-वरूण दुबे-गोल्ड (एनआर)
12. 25 मीटर  सेटर फायर .32 मेन इंडिविज्युल-कुमार दुष्यंत-सिल्वर (एनआर)
13. 50 मीटर .22 ओपेन साइट जूनियर मेन इंडिविज्युल-हर्षदीप सिंह मेहरा-गोल्ड (एसटी)
14. 50 मीटर .22 ओपेन साइट जूनियर मेन इंडिविज्युल-हरमन सिंह सिद्धु-सिल्वर (एसटी)
15. 50 मीटर .22 प्रॉन ओपेन साइट मेन इंडिविज्युल-योगेश्वर साहु-गोल्ड (एसटी)
16. 50 मीटर .22 प्रॉन ओपेन साइट मेन इंडिविज्युल-अरिन्दम बोस-सिल्वर (एसटी)
17. 25 मीटर रिवाल्वर/पिस्टल .32 बोर-दिवाकर सिंह-गोल्ड (एसटी)

Share this News...