रोहित के स्कोर से भी कम रन पर सिमटी इंग्लिश टीम, भारत को 249 रन की लीड

इंडिया vs इंग्लैंड दूसरा टेस्ट:दूसरे दिन
चेन्नई

भारत और इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट की सीरीज का दूसरा मैच चेन्नई में खेला जा रहा है। दूसरे दिन टीम इंडिया ने पहली पारी में 329 रन बनाए। रोहित शर्मा ने 161 रन की पारी खेली। इसके जवाब में इंग्लैंड टीम रोहित के स्कोर की भी बराबरी नहीं कर सकी और 134 रन पर सिमट गई।
हालांकि, लड़खड़ाती पारी के साथ इंग्लिश टीम ने फॉलोऑन बचा लिया। टीम को फॉलोऑन बचाने के लिए 130 रन की जरूरत थी। दूसरा दिन खत्म होने तक टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 1 विकेट गंवाकर 54 बना लिए। इस लिहाज से इंग्लैंड पर 249 रन की लीड बना ली। फिलहाल, रोहित शर्मा (25) और चेतेश्वर पुजारा (7) नाबाद हैं।
इंग्लैंड के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके
इंग्लैंड के लिए पहली पारी में बेन फोक्स ने सबसे ज्यादा 42 और ओली पोप ने 22 रन बनाए। कप्तान जो रूट समेत 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। टीम इंडिया के रविचंद्रन अश्विन ने 5 और डेब्यू टेस्ट खेल रहे अक्षर पटेल ने 2 विकेट लिए। इशांत शर्मा को भी 2 और मोहम्मद सिराज को 1 विकेट मिला।
इंग्लिश टीम ने शून्य पर पहला विकेट गंवाया
इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही थी। टीम ने पहले ही ओवर में शून्य पर पहला विकेट गंवा दिया। तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने ओपनर रोरी बर्न्स को LBW किया। इसके बाद लगातार अंतराल पर टीम के विकेट गिरते रहे। 52 रन पर इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट गई थी। 106 रन तक आते-आते 8 खिलाड़ी आउट हो गए थे।
अश्विन ने 5 विकेट झटके
भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के संभलने का समय ही नहीं दिया। उन्होंने 5 विकेट लेकर मिडिल ऑर्डर ढहा दिया। उन्होंने ओपनर डॉम सिबली (16), डैन लॉरेंस (9), बेन स्टोक्स (18), ओली स्टोन (1) और स्टुअर्ट ब्रॉड (0) को पवेलियन भेजा।
डेब्यू मैच में अक्षर ने रूट का विकेट लिया
डेब्यू टेस्ट खेल रहे अक्षर पटेल ने 2 विकेट लिए। उन्होंने अपना पहला शिकार जो रूट को बनाया। रूट (6) का कैच अश्विन ने लिया। अक्षर ने दूसरा शिकार मोइन अली को बनाया। मोइन 6 रन बनाकर रहाणे के हाथों कैच आउट हुए।
1
सिराज ने पारी की अपनी पहली बॉल पर विकेट लिया
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पारी के अपने पहले ओवर की पहली बॉल पर विकेट लिया। कप्तान कोहली ने उनसे पारी का 39वां ओवर कराया। सिराज ने ओली पोप (22) को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया।

चोटिल पुजारा फील्डिंग करने नहीं उतरे
भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान फील्डिंग करने नहीं उतरे। उनकी जगह रिजर्व प्लेयर मयंक अग्रवाल मैदान पर आए। मैच के पहले दिन बल्लेबाजी के दौरान पुजारा को हाथ में चोट लगी थी। पहली पारी में उन्होंने 58 बॉल पर 21 रन की पारी खेली।

सीरीज में अजीब संयोग
टीम इंडिया के साथ सीरीज के शुरुआती 2 टेस्ट में अजीब संयोग हुआ है। टीम ने पहले टेस्ट की पहली पारी में 95.5 ओवर खेलकर 337 रन बनाए थे। अब दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भी टीम ने 95.5 ओवर खेले और 329 रन बनाए। दोनों मैच भी चेन्नई में ही हुए।

Share this News...