झारखंड गैर सरकारी विद्यालय संघ के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद ताहिर हुसैन, कोल्हान अध्यक्ष डॉ अफरोज शकील, प्रदेश सचिव मिथिलेश प्रसाद श्रीवास्तव, प्रदेश उपाध्यक्ष शिव प्रकाश शर्मा, कोषाध्यक्ष उदय शंकर पाठक ने संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं प्रधान सचिव स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड को ज्ञापन देकर दिनांक 6 मार्च से सभी विद्यालयों को अभिभावकों के सहमति पत्र एवं कोविड के संरक्षण के मापदंडों के अनुपालन करते हुए खोलने की अनुमति देने तथा माध्यमिक परीक्षा 2021 के आंतरिक मूल्यांकन एवं सैद्धांतिक परीक्षा के प्राप्तांक में हुई संशोधन को छात्र हित में वापस लेने की मांग की है। संघ के अध्यक्ष मोहम्मद ताहिर हुसैन का कहना है कि सरकार का बहुत ही सराहनीय कदम रहा की इस कोविड के मद्देनजर पाठ्यक्रम को संक्षिप्त किया गया, परंतु सैद्धांतिक परीक्षा का प्राप्तांक बढ़ा दिया जाना एवं आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा का प्राप्तांक घटा दिया जाना, विद्यार्थियों के परीक्षाफल पर कुप्रभाव डालेगा। विभाग परीक्षा पद्धति पर पुनर्विचार करे एवं यथाशीघ्र सैद्धांतिक परीक्षा एवं आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा के प्राप्तांक को पूर्वत्त रहने दे अन्यथा की स्थिति में या तो सैद्धांतिक परीक्षा का प्राप्तांक घटाए एवं आन्तरिक मूल्यांकन का प्राप्तांक बढ़ाए, ताकि इस कोविड 19 से प्रभावित बच्चों का परीक्षाफल प्रभावित ना हो सके। यदि विभाग इस मामले पर पुनर्विचार करते हुए सैद्धांतिक एवं आंतरिक परीक्षा के प्राप्तांक में संशोधन नहीं करती है तो संघ सरकार एवं विभाग के विरुद्ध आंदोलन करने एवं छात्र हित में न्यायालय की शरण में जाने के लिए प्रतिबद्ध होगा।