चांडिल : चौका थाना क्षेत्र के एनएच 33 चावलीबासा के समिप तेज गति से आ रही कार अनियंत्रित हो सड़क किनारे 33 हजार वोल्ट की बिजली खंभे को जोरदार टक्कर मार कर पलटी हो गया।घटना शनिवार की शाम 6 बजे की है।टक्कर इतना जबरदस्त था कि बिजली खंभे के तार नीचे झुल गया।कार पलटी होने के बाद चालक कार में फंसे हुए थे।सौभाग्य है कि कार बिजली तार से स्पर्श नहीं हुआ नहीं तो एक बडा हादसा हो जात।दुर्घटना की सूचना पर आसपास के लोग पहुँचे तथा कार की शीशा तोड़ कर चालक को बाहर निकाला गया।जानकारी के अनुसार कार में चालक अकेला ही था जो उड़ीसा से जमशेदपुर जा रहें थे।कार चावलीबासा के समिप फ्लाईओवर के शुरुआती जगह पर दुर्घटना होने के कारण सड़क जाम हो गया था।सूचना पर चौका पुलिस पहुँचे तथा पावर कंट्रोल रूम में संचालित बिजली बंद करा कर दुर्घटना ग्रस्त को हटाया गया। उसके बाद सड़क पर वाहनों की आवाजाही सुचारू रूप से चालू हुई।दुर्घटना में चालक को अंदरूनी चोटें आईं हैं उसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया।