चक्रधरपुर से भारी मात्रा में प्रतिबंधित Gutka, Khaini व सिगरेट बरामद, मामला दर्ज

चक्रधरपुर।
प्रतिबंधित तंबाकू उत्पाद, सिगरेट व गुटखा की बिक्री किये जाने की सूचना पर सहायक समाहार्ता सह चक्रधरपुर अंचलाधिकारी मो जावेद, बीडीओ अमर जॉन आईंद, थाना प्रभारी प्रवीण कुमार के नेतृत्व में चक्रधरपुर शहर के पोस्ट ऑफिस रोड, पुरानीबस्ती, बाटा रोड, गुदड़ी बाजार आदि जगहों में संचालित दुकानों में छापेमारी किया गया। छापामारी के दौरान भारी मात्रा में प्रतिबंधित तंबाकू, गुटखा, सिगरेट आदि बरामद हुआ। इस क्रम में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में कर लिया है। लगभग दो घंटा तक अधिकारियों ने दस दुकानों में छापामारी अभियान चलाया। लगभग पचास हजार रुपये से अधिक के तंबाकू, गुटखा व सिगरेट बरामद किया गया है।
दुकानदारों के खिलाफ प्रतिबंधित तंबाकू उत्पाद बिक्री करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने कहा कि राज्य सरकार ने तंबाकू, गुटखा, खैनी व सिगरेट की बिक्री पर रोक लगा दिया है। यदि कोई दुकानदार प्रतिबंधित तंबाकू उत्पादों की बिक्री करते हुए पकड़ा जाता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

Share this News...