MP Vidyut Mahto – Minister Gadkari:एलिवेटेड कॉरिडोर की मांग: NH33

पारडीह से बालीगुमा तक बने एलिवेटेड कॉरिडोर, 9 सूत्री ज्ञापन:
Jamshedpur: सांसद विद्युत वरण महतो ने आज केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्री nitin gadakari से मुलाकात की एवं पारडीह से बालीगुमा तक एलिवेटेड कॉरिडोर बनाने की मांग की. श्री गडकरी को 9 सूत्री ज्ञापन सौंपते हुए तमाम विषयों को विस्तारपूर्वक रेखांकित करते हुए इसकी पूरी जानकारी दी. बताया कि वर्तमान में NH-33 पीकेजी-4 का किमी. 233.350 से किमी. 277.568 (जमशेदपुर से महुलिया) तक 4/6 लेन का निर्माण कार्य प्रगति पर है. इसमें किमी. 243.00 से किमी 250.00, जमशेदपुर शहरी क्षेत्र के अन्तर्गत आता है. इस शहरी क्षेत्र से गुजरनेवाले पथांश में आ रही समस्याओं का निराकरण जल्द से जल्द करने की आवश्यकता है.
      सांसद ने बताया कि वाहनों की लगातार वृद्धि को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि आगे चलकर चार लेन को छह लेन  में परिवर्तित करना अति आवश्यक होगा. वर्तमान में सिर्फ डिमना चौक एवं पारडीह चौक के आंशिक भाग पर फ्लाई ओवर बनाने का प्रावधान है. जमशेदपुर शहरी क्षेत्र अंतर्गत 10 से 12 बड़े-बड़े उद्योग (टाटा स्टील, टाटा मोटर्स सहित अन्य) एवं उसके कारण वर्तमान एवं भविष्य में होनेवाले यातायात के मद्देनजर जमशेदपुर शहरी क्षेत्र अंतर्गत एनएच-33 पीकेजी-4 का किमी. 243.00 से किमी. 250.00 तक (पारडीह काली मंदिर से बालीगुमा तक) ‘एलिवेटेड कॉरिडर’ बनाना अति आवश्यक है.
श्री गडकरी के साथ चर्चा करते हुए सांसद ने कहा की यदि इस मामले पर तत्काल ध्यान नहीं दिया गया तो पूरे भारत का एक अच्छा शहर आनेवाले 5 वर्षों में जामवाला शहर बन जाएगा. इस पर श्री गडकरी ने जल्द तकनीकि टीम के साथ बैठक कर इसका उपाय निकालने का आश्वासन दिया. साथ ही कहा कि वे अपने सचिव को निर्देश दे रहे हैं कि पूरे मामले को NHAI के रांची डिवीजन को भेजते हुए इसपर विस्तृत रिपोर्ट उन्हें दिया जाए.

प्राचीन काली मंदिर का भी रखा जाए ख्याल

सांसद द्वारा उठाये गये बिंदू में कहा गया है कि  चांडिल से जमशेदपुर की ओर आने के क्रम में पारडीह में आस्था की प्रतीक माने जानेवाली प्राचीन काली मंदिर स्थित है. कालीमंदिर के विपरित दिशा में बोड़ाम, पटमदा होते हुए पश्चिम बंगाल जाने के लिए रास्ता बना हुआ है. मंदिर के महत्व एवं मंन्दिर से जमशेदपुर शहरी क्षेत्र को जोडऩे के लिए सर्विस रोड एवं एनएच-33 से पटमदा जाने वाले रास्ते के संयोग स्थल पर वीयूपी बनाने की आवयकता है।

Share this News...