“श्री राम मंदिर निधि समर्पण से जुड़े युवक की हत्या पर आक्रोश”
New Delhi,12 Feb. Shri Ram Mandir के निधि समर्पण अभियान से जुड़े युवक रिंकू शर्मा की निर्मम हत्या से क्षुब्ध विश्व हिन्दू परिषद का एक उच्चस्तरीय दल मृतक के परिजनों से मिलने आज दिल्ली के मंगोलपुरी पहुंचा। दल का नेतृत्व कर रहे विहिप के केन्द्रीय संयुक्त महामंत्री डॉ सुरेन्द्र जैन ने परिजनों से मिलने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि पिछले कुछ समय से मुस्लिम समाज में आक्रामकता बढ़ रही है। बात-बात पर हमले भी बढ़ रहे हैं। खुलेआम हिंदुओं की mob lynching हो रही है। फिर भी, पुलिस-प्रशासन व देश की सेक्यूलर बिरादरी मूक दर्शक बनी हुई है। दुर्भाग्य से पुलिस-प्रशासन द्वारा अपनी नाकामी को छिपाने हेतु नई नई कहानियाँ गढ़ी जा रही हैं। स्थानीय पुलिस ने यदि समय पर कार्रवाई की होती तो रिंकू आज अपने परिजनों के बीच होता। मामले को रफा-दफा करने की कोशिशों तथा सेक्यूलर गेंग द्वारा जिहादियों में जहर भरने के षडयंत्रों को हिन्दू समाज भली भांति जानता है। हत्यारों को बचाने का कोई और प्रयास अब हम सफल नहीं होने देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर अयोध्या में बनने वाले भव्य मंदिर का निर्माण क्या प्रारंभ हुआ हिंदुओं पर जगह-जगह हमले किए जा रहे हैं। हिन्दू समाज इसे अब और बर्दास्त नहीं करेगा। सभी दोषियों व षडयंत्रकारियों की तुरंत गिरफ़्तारी, परिवार को समुचित सुरक्षा, फास्ट ट्रेक कोर्ट के द्वारा अविलंब न्याय, सम्मानजनक मुआवजा तथा इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं। उन्होंने परिजनों को ढाढ़स बँधाने के साथ आश्वस्त भी किया कि रिंकू शर्मा के जाने से परिवार के भरण पोषण व बच्चों की शिक्षा में हम कोई कमी नहीं आने देंगे। परिजनों को हर प्रकार की सहायता का भरोसा भी उन्होंने दिलाया।दल में उनके साथ बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक सोहन सिंह सोलंकी, विहिप के क्षेत्रीय संगठन मंत्री मुकेश खांडेकर, दिल्ली के प्रांत अध्यक्ष कपिल खन्ना, उपाध्यक्ष सुरेन्द्र गुप्ता, सह-मंत्री रवि तथा नंदकिशोर शर्मा भी शामिल थे।