India vs England दूसरा टेस्ट कल से:England में 4 बदलाव

चेन्नई इंडिया इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच शनिवार से चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम (चेपक) में शुरू हो रहा है। पहले मैच में हार के कारण टीम इंडिया दबाव में है। लिहाजा प्लेइंग-11 में कुछ बदलाव अहम हो सकते हैं। भारत के प्रैक्टिस सेशन और BCCI सूत्रों से जो संकेत मिले हैं, उनके आधार पर कहा जा सकता है कि टीम इस मुकाबले में भी तीन स्पिनर्स के साथ उतर सकती है। लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल के अलावा एक रिस्ट स्पिनर को रविचंद्रन अश्विन का साथ देने का मौका मिल सकता है। यह देखने वाली बात होगी कि वह रिस्ट स्पिनर कुलदीप यादव होते हैं या राहुल चाहर।
टीम इंडिया के लिए राहत की बात यह है कि उसे पिछले 8 साल में घरेलू मैदानों पर लगातार दो टेस्ट मैच में हार नहीं झेलनी पड़ी है। दूसरी ओर मुसीबत यह है कि आखिरी बार भारतीय टीम को भारत में लगातार दो टेस्ट मैच में हराने का कारनामा इंग्लैंड ने ही किया था। 2012 में इंग्लैंड ने मुंबई और कोलकाता में खेले गए लगातार दो टेस्ट मैचों में जीत हासिल की थी। इंग्लैंड की टीम ने तब सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की थी।
अक्षर के खिलाफ स्वीप शॉट आसान नहीं
फिट होने की स्थिति में अक्षर पटेल (दाएं) का खेलना तय माना जा रहा है। उनके अलावा रविचंद्रन अश्विन और एक रिस्ट स्पिनर प्लेइंग-11 में हो सकते हैं।
फिट होने की स्थिति में अक्षर पटेल (दाएं) का खेलना तय माना जा रहा है। उनके अलावा रविचंद्रन अश्विन और एक रिस्ट स्पिनर प्लेइंग-11 में हो सकते हैं।
अक्षर पटेल पहले टेस्ट मैच में भी भारतीय टीम मैनेजमेंट की पसंद थे, लेकिन मुकाबले से ठीक पहले वे चोटिल हो गए और उनकी जगह शाहबाज नदीम को शामिल किया गया। अक्षर की बॉलिंग स्पीड नदीम से अधिक है। इसलिए उनके खिलाफ स्वीप शॉट खेलना इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं होगा। साथ ही अक्षर लोअर ऑर्डर में अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं।
वॉशिंगटन सुंदर को होना पड़ सकता है बाहर
भारतीय थिंक टैंक का साफ मानना है कि पांच गेंदबाजों में दो ऐसे होने चाहिए, जो बल्ले के साथ भी ठीक-ठाक योगदान कर सकें। इससे टीम की टेल बहुत लंबी नहीं होती है और बैटिंग ऑर्डर में गहराई आती है। जब अक्षर पहले टेस्ट से बाहर हुए तो बैटिंग एबिलिटी के कारण ही वॉशिंगटन सुंदर को तरजीह मिली। अगर अक्षर वापस आते हैं तो सुंदर को बाहर होना पड़ सकता है। इस स्थिति में सुंदर की जगह एक रिस्ट स्पिनर को मौका मिलेगा। पांच गेंदबाजों में दो अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन ऐसे गेंदबाज होंगे, जो अच्छी बैटिंग भी कर सकते हैं।

बुमराह और सिराज में एक को मौका

टीम इंडिया दूसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग-11 में तेज गेंदबाजी कॉम्बिनेशन में भी बदलाव कर सकती है। पहले टेस्ट में इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह खेले थे। बुमराह पहले टेस्ट में खास प्रभावशाली नजर नहीं आए। विशेषज्ञों का मानना है कि बुमराह को अभी और आराम दिया जाना चाहिए। इस स्थिति में दूसरे टेस्ट में बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज का चयन किया जा सकता है। हालांकि, इस बारे में आखिरी फैसला बुमराह से सलाह करने के बाद ही लिया जाएगा।

जोफ्रा आर्चर चोटिल, नहीं खेलेंगे दूसरा टेस्ट
इंग्लैंड के फास्ट बॉलर जोफ्रा आर्चर चोटिल होने के कारण दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेलेेंगे। उन्हें दायीं कोहनी में चोट लगी है और दर्द कम करने के लिए उन्हें इंजेक्शन भी लेना पड़ा है। आर्चर की जगह स्टुअर्ट ब्रॉड को प्लेइंग-11 में जगह मिल सकती है। जेम्स एंडरसन को भी आराम दिया गया है। ओली स्टोन या क्रिस वोक्स में से कोई एक उनकी जगह लेंगे।

पिच के दो ऑप्शन मौजूद
पहले मैच की पिच को लेकर देश के सबसे दिग्गज क्यूरेटर दलजीत सिंह की तारीफ पाने वाले वी रमेश कुमार ने दूसरे टेस्ट के लिए दो पिचें तैयार की हैं। एक पिच लाल मिट्‌टी से बनी है। वहीं, दूसरी पिच लाल और काली मिट्‌टी के मिश्रण से बनी है। एक पिच का मिजाज पहले टेस्ट की पिच जैसा ही हो सकता है। दूसरी पिच को इस लिहाज से तैयार किया गया है कि उस पर पहले दिन से स्पिनरों को मदद मिले। कौन सी पिच पर मैच होगा, यह फैसला भारतीय कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री को लेना है।

Share this News...