Jharkhand politics:Saryu roy-Raghuwar Das समर्थक भिड़े ,पत्थरबाजी: Police ने पीटा रघुवर समर्थक उत्पातियों को, Lathi charge

“रामबाबू के बेटा ने भाजमो नेताओं को पीटा
कार्रवाई की मांग को लेकर दोनों गुटों ने की सडक़ जाम, पांच थानों की पुलिस पहुंची “

जमशेदपुर, 11 फरवरी (संवाददाता) : बर्मामाइंस थाना अंतर्गत लांग टौम बस्ती ( रघुवरनगर) में विधायक सरयू राय के नाम का शिलापट्ट तोडऩे के विवाद ने आज फिर तूल पकड़ लिया. गुरुवार को इसी मामले को लेकर यहां जमकर पत्थरबाजी हुई. हालात को संभालने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा. पत्थरबाजी में भाजमो, भाजपा और बस्तीवासियों समेत लगभग एक दर्जन लोग घायल हुए हैं. दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ हरिजन एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है. एसएसपी ने आश्वासन दिया है कि जांच के बाद विधिसम्मत कार्रवाई होगी. जानकारी के अनुसार बस्ती में भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष नागेंद्र सिंह की अध्यक्षता में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि मनाई जा रही थी .समारोह में पार्टी के नेता सुबोध श्रीवास्तव, रविंदर सिंह, कुलविंदर सिंह पन्नू समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे. कार्यक्रम में पार्टी द्वारा लांग टौम बस्ती का नाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम रखने का प्रस्ताव दिया गया जिसे सर्वसम्मति से पास कर दिया गया. इसी बीच बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर भाजपा नेता रामबाबू तिवारी के पुत्र आशीष तिवारी और कुमार सिंह पहुंचे. उन्होंने छायानगर
सीतारामडेरा की लकी मुंडा के पैर पर मोटरसाइकिल चढ़ा दी. उसे धक्का दिया गया. इससे वह गिर गई. उसे पार्टी कार्यकर्ता पुतुल सिंह ने उठाया तो उसके साथ भी बदसलूकी और छेडख़ानी की गई. धक्कामुक्की जातिसूचक गाली दी गई. इसी बीच पथराव होने लगा. माहौल बिगड़ गया गाली गलौज और लाठी डंडे चलने लगे. पहले पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया लेकिन जब हमला करने वाला पक्ष नहीं माना तो जमकर लाठियों की बौछार शुरू कर दी.थाना प्रभारी राजू ने स्थिति संभालने और उत्पातियों के चिल्ल पों से क्षुब्ध पुलिस कर्मियों को संयमित रखते हुए हालात काबू में रखा । इस लाठी प्रहार का रघुवर नगर से आए रघुवर समर्थक बुरी तरह शिकार हुए और इस बीच स्थिति से निपटने के लिए क्यूआरटी बुलाई गई. वज्र वाहन और भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई. धक्का-मुक्की और पत्थरबाजी में दोनों दलों के कई कार्यकर्ता जख्मी हो गए।
मामले ने तूल पकड़ लिया. मौके से आशीष तिवारी, सूरज कुमार और अन्य समर्थक भाग खड़े हुए. हमले में भारतीय जनता पार्टी के रघुवर समर्थकों से सुरेंद्र राय, आशीष झा, सोनी राय उसके ससुर सुरेंद्र राय समेत अन्य जख्मी हो गए जबकि जबकि भारतीय जनता युवा मोर्चा समर्थकों में लकी मुंडा, पुतुल सिंह और अन्य को चोटें आईं. लकी सिंह के कंधे और शरीर के अन्य हिस्से में चोट लगी. उसे अस्पताल ले जाया गया. घटना के विरोध में सरयू राय समर्थकों द्वारा मेन रोड दुर्गा पूजा मैदान के पास जाम कर दिया गया. येलोग कार्रवाई की मांग करने लगे. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद वहां से तो लोग उठ गए और सीधा जुलूस की शक्ल में बर्मामाइंस थाना पहुंचे और प्रदर्शन किया. पुलिस ने रघुवर समर्थक हमलावरों को हिरासत में ले लिया था.बाद में दोनों पक्षों की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई. पुलिस इलाके में पहले से तैनात थी लेकिन उसकी आंख के आगे जब रामबाबू तिवारी के बेटे और अन्य समर्थक आए तो पुलिस ने उनकी जमकर पिटाई की. पुलिस ने कहा सब कुछ शांति से चल रहा था कि अचानक कुछ लोग आए और हिंसा शुरू कर दी।
रामनारायण शर्मा व रामबाबू तिवारी के आरोप
रामनारायण शर्मा ने एसएसपी को पूरी घटना की जानकारी दी. कहा कि पिछले 2 दिनों से इस इलाके का माहौल खराब किया जा रहा है. यह सारा काम रघुवर दास के इशारे पर हो रहा है. एसएसपी ने दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया. सूचना मिलने पर रामबाबू तिवारी अपने समर्थकों के साथ बस्ती पहुंचे और घटना के विरोध में रोड जाम कर दिया और रघुवरनगर के मुख्य गेट पर बैठ गए. उनकी मांग थी कि मंदिर में अमावस्या के दिन महिलाओं के द्वारा कीर्तन किया जा रहा था. सरयू राय के समर्थकों और असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया. इसमें महिलाएं जख्मी हुई हैं. हर बार इस तरह की हरकतें उनके द्वारा की जा रही हैं. पिछले दिनों शिलापट्ट पर कालिख पोत दी गई और माहौल को खराब किया . सब आपराधिक प्रवृत्ति के हैं. उन पर कार्रवाई होनी चाहिए. घटनास्थल पर एसएसपी पहुंचने पर उन्हें भी रामबाबू तिवारी ने पूरी जानकारी दी. एसएसपी ने कहा कि लिखित शिकायत करें, कानूनी कार्रवाई की जाएगी. किसी तरह समझा-बुझाकर मामला शांत कराया गया. धरना स्थल पर भाजपा महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव, कुलवंत सिंह बंटी, सोमा समेत भाजपा के कई नेता मौजूद थे. पुलिस की भारी तैनाती की गई थी. घटनास्थल पर गोलमुरी, सिदगोड़ा, सीतारामडेरा, बिरसानगर थाना प्रभारी दल बल के साथ मौजूद थे. रामबाबू तिवारी ने थाने में लिखित शिकायत की है.

Share this News...