Gold price relief: 1 फरवरी बजट से अब तक सोना 1551 रु सस्ता हुआ, जबकि चांदी टूटी 1764 रु

Desk, 11th Feb,21 : बृहस्पतिवार को सुबह सर्राफा बाजारों में चांदी के रेट में भारी गिरावट देखने को मिली, जबकि सोना भी सस्ता हुआ। बाद में सोने में मामूली सुधार हुआ और यह 15 रुपये प्रति 10 ग्राम चढ़कर 47968 के भाव पर बंद हुआ। चांदी 717 रुपये गिरकर 68266 रुपये पर बंद हुई। आज सोना 111रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ 47842 रुपये पर खुला ,जबकि चांदी 1021 रुपये गिरकर 67962 रुपये प्रति किलो के स्तर पर खुली। बजट से लेकर अब तक सोना 1551 रुपये तक सस्ता हो चुका है, जबकि चांदी 1764 रुपये कमजोर हो चुकी है।
एक फरवरी को पेश बजट से पहले 29 जनवरी को सोना 49393 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 69726 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 11 फरवरी 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे…

शाम का रेट

धातु 11 फरवरी का रेट (रुपये/10 ग्राम) 10 फरवरी का रेट (रुपये/10 ग्राम)
रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट) 47968 47953 15
Gold 995 (23 कैरेट) 47776 47761 15
Gold 916 (22 कैरेट) 43939 43925 14
Gold 750 (18 कैरेट) 35976 35965 11
Gold 585 ( 14 कैरेट) 28061 28053 8
Silver 999 68266 Rs/Kg 68983 Rs/Kg -717 Rs/Kg

Share this News...