Dumka: दोस्त ही निकला दोस्त का हत्यारा, Girl friend के संबंध में अपशब्द कहा था मृतक ने

Dumka,

11 feb. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चांदो पानी में मिनाल चालक उर्फ मंगल चालक उर्फ पुटका चालक की हत्या के मामले में मृतक का दोस्त ही निकला हत्यारा। उक्त जानकारी पुलिस उपाधीक्षक मुफस्सिल विजय कुमार ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में दी। गुप्त सूचना के आधार पर मृतक के दोस्तों से पूछताछ एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर करण भारती उम्र 22 पिता अजय प्रसाद गांधी नगर मोची पाड़ा को हिरासत में लिया गया और सख्ती से पूछताछ करने पर उसने इस घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की।श्री कुमार ने कहा कि मृतक ने हत्यारे करण की गर्ल फ्रेंड के संबंध में कुछ आपत्तिजनक शब्द कहा था जिससे नाराज होने के साथ साथ मंगल ने किसी व्यापारी से लूट के प्लान के बारे में घरवालों को बता दिया था इसी कारण उसने मंगल की हत्या योजना बद्ध तरीके से कर दी ताकि किसी को शक न हो। करण की आपराधिक छवि है। वह अपने घर पर नहीं बल्कि गर्ल फ्रेंड के साथ शहर के व्यस्ततम गिलान पाड़ा में रहता था। गौरतलब है कि इस मामले में पुलिस को चकमा देने के लिए वह हरवक्त मृतक के परिजनों के साथ ही चल रहा था जिससे कि कोई शक नहीं कर सके पर एक सीसीटीवी फुटेज ने हत्यारे के मंसूबे पर पानी फेर दिया। उसे पिस्टल उपलब्ध कराने वाले गांधीनगर मोचीपाड़ा के सुरेंद्र राम पिता जियालाल राम को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारे के निशानदेही पर पुलिस ने चांदों पानी के जंगल में छुपा कर रखा गया 7.62 एम एम की एक पिस्टल , दो जिंदा गोली, एक पल्सर बाइक, गांजा पीने वाले लाल रंग का वोग अभियुक्त का खून लगा हुआ कपड़ा, जैकेट और गंजी भी बरामद किया है। कांड के उदभेदन में पुलिस उपाधीक्षक मुफस्सिल विजय कुमार, मुफस्सिल थाना प्रभारी उमेश राय, पुलिस निरीक्षक नवल किशोर सिंह,नगर थाना प्रभारी देवब्रत पोद्दार, पुअनि सुजीत कुमार उरांव, मिथुन किस्कु, राजेश कुमार, अरविंद कुमार राय,श्यामल कुमार मंडल, प्रियंका कुमारी, स अ नि अशोक कुमार मिश्रा, मटिल्डा मिंज आरक्षी अमित कुमार और बबन सिंह की भूमिका प्रमुख रही।

Share this News...