राहत की उम्मीद नहीं:अभी और महंगे हो सकते हैं पेट्रोल-डीजल, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी

नई दिल्ली
देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगी आग थमने का नाम नहीं ले रही है। आज फिर लगातार तीसरे दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं। 11 फरवरी 2021 तक इनकी कीमतें 15 बार बढ़ चुकी हैं। इतना ही नहीं कच्चे तेल के बढ़ते दामों के कारण आगे भी इनके और महंगे होने की पूरी संभावना है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है जिसका सीधा असर पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर भी पड़ रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड ऑयल का भाव 60 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है।

42 दिनों में ही 15 बार बढ़े दाम
फरवरी में अब तक पेट्रोल-डीजल के दाम में 5 बार बढ़ोतरी हुई है। इस दौरान दिल्ली में पेट्रोल 1.55 रुपए और डीजल भी इतना ही महंगा हुआ है। इससे पहले जनवरी में पेट्रोल की कीमत में 2.59 रुपए और डीजल में 2.61 रुपए की बढ़ोतरी हुई है।

Share this News...