डीबीएमएस में जुटे 30 संगठनों के प्रतिनिधि
जमशेदपुर : महिलाओं पर हो रही हिंसा के खिलाफ आवाज उठाने के लिये शहर के 30 महिला संगठनों के प्रतिनिधि कदमा डीबीएमएस कॉलेज में एकत्रित हुए. आपसी चर्चा के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम पत्र भेजा गया, जिसमें महिलाओं पर हो रही हिंसा को रोकने की मांग की गई. प्रस्ताव रखा गया कि अपराधियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए. यही नहीं, इन हिंसा को रोकने के लिये फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई की जाए. कार्यक्रम में दक्षिण भारतीय महिला समाज, लायंस क्लब, रोटरी क्लब, बहुभाषी साहित्यिक संस्था सहयोग, संस्कार भारती, पटना वीमेंस कॉलेज एल्यूमनाई संघ, नव पल्लव, गुजराती सनातन समाज, क्षत्रिय संघ सहित कई संस्थाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
कार्यक्रम का संचालन प्रिया धरमराजन और अतिथियों का स्वागत ललिता चंद्रशेखर ने किया. बैठक में भानुमति नीलकंठन, पूरबी घोष, अधिवक्ता संगीता झा, मनोवैज्ञानिक डॉ निधि श्रीवास्तव, संस्कृतिकर्मी रागिनी भूषण ने अपनी बातें कविता के माध्यम से रखी. धन्यवाद ज्ञापन प्रिया नागराजन ने किया. बैठक में शामिल होनेवालों में विद्या तिवारी, अर्चना गुप्ता, विनीता शाह, माधुरी मिश्रा, अनिता निधि, अर्पणा संत सिंह, रजनी शेखर, मीना बगली, मीता जखनवाल, नीरा नंदवानी, झरना कर, मंजू सिंह, अरुणा झा, इंदिरा पांडे, कृष्णा सिन्हा सहित अन्य संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे.