गीता सिंह को जमीन पर खरीद बिक्री एवं काम कराने को लगाई रोक
जादुगोड़ा 10 फरवरी संवाददाता
मुसाबनी प्रखण्ड के जादूगोड़ा के उतरी इचड़ा पंचायत के इचड़ा गांव के निवासी किरण कुमार सिंह ने राज्य के मुख्यमंत्री को ट्वीट कर जमीन दलाल कमल मदीनापर कार्रवाई करने को लेकर गुहार लगाई थी ।उन्होंने लिखा था कि उनके परिवार का सी एन टी जमीन को फर्जी तरीके से जमीन माफिया कमल मदीना एव कुछ असामाजिक लोगों द्वारा अवैध रूप से बेचा गया है।
इस मामले पर कारवाई एव न्याय की मांग की थी।
मुख्यमंत्री के ट्वीट को संज्ञान लेने के बाद इस मामले को संज्ञान में लेते हुए मुसाबनी प्रखंड के सी ओ सीमा कुमारी ने अंचल कंर्मियो के साथ आकर जमीन पर हो रही अवैध निर्माण कार्य को तुरंत रोक लगाने का आदेश दिया।
जमीन में किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य एवं जमीन की खरीद बिक्री पर अविलंब रोक लगाई।
वहीं जादूगोड़ा की यूसीएल कर्मी राजू नमाता द्वारा वहां जेसीबी से खुदाई की जा रही थी जा रही थी उस पर भी सी ओ में रोक लगाई ।
साथी गीता सिंह को भी कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि जमीन की किसी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं करने का आदेश दिया।
वही सी ओ ने थाना प्रभारी जादूगोडा को जमीन माफिया कमल मदीना को पक?ने का आदेश भी दिया। सी ओ की कार्रवाई से जमीन खरीदने वालों में हडकम्प मच गया।
मौका पर पहुँच कर पीडि़त किरण कुमार सिंह द्वारा सी ओ से न्याय दिलाने की गुहार लगाई। उसने बताया कि यह जमीन उसके दादा की है जिसे कमल मदीना एव गीता सिंह द्वारा मिलकर अवैध रूप से बेचा जा रहा है। सी ओ ने दोनो पक्ष को अपना अपना पक्ष रखने के लिए जल्द गांव में बैठक करने की बात कही एवं तब तक जमीन पर खरीद विक्री एव निर्माण कार्य पर रोक लगा दी ।