सीएम नीतीश ने किया नए मंत्रियों के विभागों का बंटवारा, शाहनवाज को उद्योग तो नितिन नवीन को पथ निर्माण विभाग

पटना,। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में नई सरकार के गठन के पौने तीन महीने बाद कैबिनेट का विस्तार कर दिया गया। मंगलवार ) को कुल 17 मंत्रियों को राज्यपाल फागू चौहान ने शपथ दिलाई, जिसके बाद नीतीश सरकार में मंत्रियों की संख्या बढ़कर 31 हो गई। मंत्रिमंडल विस्तार के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमारी कोशिश होती है कि लगभग सभी क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व हो। मैं सभी नए मंत्रियों को बधाई देता हूं। सबसे यही आग्रह करूंगा कि वे पूरी निष्ठा के साथ बिहार की सेवा करें। अपने दायित्वों का निर्वहन करें।

नीतीश कुमार ने नए मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा भी कर दिया । केंद्र में मंत्री रहे भाजपा के शाहनवाज हुसैन को उद्योग विभाग, नितिन नवीन को पथ निर्माण विभाग दिया गया है।

भाजपा कोटे से मंत्रियों को मिले ये विभाग
शाहनवाज हुसैन – उद्योग
नितिन नवीन – पथ निर्माण विभाग
नारायण प्रसाद – पर्यटन विभाग
सुभाष सिंह – सहकारिता विभाग
नीरज सिंह बबलू – पर्यावरण , वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग
प्रमोद कुमार – गन्‍ना उद्योग विभाग
सम्राट चौधरी – पंचायती राज विभाग
आलोक रंजन झा -कला संस्‍कृति एवं युवा विभाग
जनक राम – खान एवं भूतत्‍व विभाग
जदयू कोटे से मंत्रियों को मिले ये विभाग
लेसी सिंह- खाद्य एवं उपभोक्‍ता संरक्षण विभाग
सुमित सिंह – विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग
संजय झा – जलसंसाधन, सूचना एवं जनसंपर्क सहकारिता
श्रवण कुमार – ग्रामीण विकास विभाग
मदन सहनी – समाज कल्‍याण विभाग
जयंत राज – ग्रामीण कार्य विभाग
जमां खान – अल्‍पसंख्‍यक विभाग
सुनील कुमार – मद्य निषेध, उत्‍पाद विभाग
कैबिनेट विस्तार के बाद भाजपा (BJP) कोटे के मंत्रियों की संख्या 16 हो गई, जबकि जदयू (JDU) कोटे में मुख्यमंत्री समेत 13 मंत्री हैं। इसके अलावा हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) और वीआइपी (VIP) के एक-एक मंत्री हैैं।

विधानसभा चुनाव के बाद 16 नवंबर को नीतीश कुमार के 15 सदस्यीय मंत्रिमंडल ने शपथ ली थी। बाद में जदयू कोटे के एक मंत्री मेवालाल चौधरी को आरोपों के बाद इस्तीफा देना पड़ा था, जिससे सीएम समेत मंत्रियों की संख्या 14 रह गई थी।

Share this News...