West Bengal tourist bus : बहरागोड़ा में दुर्घटना, ड्राइवर की मौत, 33 यात्री ज़ख्मी

Baharagora. केसरदा के समीप एनएच 18 पर कल रात एक टूरिस्ट बस सड़क किनारे खड़े क्षतिग्रस्त टेलर से टकरा गयी जिससे घटनास्थल पर चालक गिरधर सिंह (50) की मौके पर ही मौत हो गयी और लगभग 33 सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की सूचना पाकर बहरागोड़ा पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए स्थानीय लोगों की पहल पर 108 एंबुलेंस एवं निजी वाहन से बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया . उक्त टूरिस्ट बस पश्चिम बंगाल के बागनान से नेतरहाट जा रही थी जिसमें बागनान के अधिकतर परिवार बस में सवार थे. बताया जाता है गुरुवार की सुबह केसरदा के समीप एक दुर्घटना में ट्रेलर क्षतिग्रस्त हो गया था जो वहीं खड़ा था। बस खड़े टेलर के पीछे जाकर टकरा गयी । बहरागोड़ा पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी राफ़ाएल मुर्मू, प्रशिक्षु निलेश कुमार, एस आई बिनय कुमार सिंह, पुलिस वाहन चालक चंडी कुमार समेत पुलिस बल एवं एक समाजसेवी द्वारा तत्काल सभी लोगों को बस के अंदर से निकालकर 108 एम्बुलेंस से इलाज के लिए बहरागोड़ा सीएचसी में लाकर भर्ती कराया गया जहाँ डॉ सावित्री ने सभी घायलों का इलाज किया. इस दौरान घायल लोगो मे अकमल मल्लिक 15, सुदीप दत्ता 42, राबिदा खातून 19, आसादुल मल्लिक 46, उज्जल घोष 47, समरेश घोष 17, सेईदुल मल्लिक 27, साराजहाँन मल्लिक 35, शेख हाफिजुल 32, शेख मसादुल 38, अजमल मल्लिक 12, समीर बारा 46, शेख हिराजुल्ला 15, अंसारी बेगम 35 आदि को बेहतर उपचार के बंगाल के झाड़ग्राम अस्पताल रैफर किया गया. इस दौरान सभी घायलों को उपचार के बाद 5 सवारी गाड़ी के माध्यम से बहरागोड़ा पुलिस द्वारा सही सलामत पश्चिम बंगाल के बागनान भेज दिया गया.

Share this News...