आरा : भोजपुर जिला के शाहपुर थाना क्षेत्र के बरिसवन गांव में असामाजिक तत्वों द्वारा सड़क निर्माण में बाधा उत्पन्न करने के विरोध में भरत तिवारी उर्फ बिरजू तिवारी गत 5 फरवरी से अनशन पर बैठ गये थे, जिसके बाद पूरा सरकारी महकमा सकते में आ गया. आनन-फानन में इस विवाद का समाधान कराया गया और सड़क निर्माण शुरु हुआ. शाहपुर विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक के पति भाजपा नेता मुक्तेश्वर ओझा ने आज सैकड़ों ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं के बीच भरत तिवारी का अनशन तोड़वाया. भरत तिवारी भाजपा बिहार प्रदेश किसान मोर्चा के कार्यसमिति के सदस्य हैं और गांव की समस्या को लेकर मुखर रहते हैं. वे जमशेदपुर में अरका जैन कॉलेज के परिसर निदेशक अंगद तिवारी के भाई हैं. इलाके में उनकी काफी लोकप्रियता है. यह सड़क निर्माण 20 वर्षों से बाधित किया गया था. इस सड़क का निर्माण शुरु होने से गांव से लेकर प्रखंड स्तर तक लोगों में खुशी की लहर छा गई.