कमेंट्स पर सियासत:महाराष्ट्र सरकार जांच करेगी कि लता-सचिन जैसी हस्तियों ने कहीं केंद्र के दबाव में आकर तो किसानों के मुद्दे पर टिप्पणी नहीं की

मुंबई
किसान आंदोलन को लेकर सेलिब्रिटीज के सोशल मीडिया कमेंट पर महाराष्ट्र सरकार सख्त नजर आ रही है। राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने सभी कमेंट्स की जांच का आदेश दिया है। यह दावा मुंबई कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत की ओर से किया गया।
किसानों के आंदोलन को लेकर लता मंगेशकर, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, कंगना रनोट, अक्षय कुमार, अजय देवगन समेत कई सेलेब्रिटीज ने टिप्पणी की थी। सरकार को शक है कि ये कमेंट मोदी सरकार के दबाव में किए गए हैं।
गृह मंत्री को सौंपे कई स्क्रीनशॉट
सोमवार को महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के साथ कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत की ऑनलाइन मीटिंग हुई। इसमें सावंत ने संदेह जताया कि कमेंट्स केंद्र के दबाव में किए गए हैं। सावंत ने सेलिब्रिटीज के वो सोशल मीडिया कमेंट्स भी दिखाए जो करीब एक जैसे हैं।
इसके बाद देशमुख ने मामले की जांच का आदेश दे दिया। मामले की जांच इंटेलिजेंस विभाग करेगा। यह पहली बार है, जब इन सेलिब्रिटीज के कमेंट्स की महाराष्ट्र में जांच होगी। गृह मंत्री देशमुख कोरोना संक्रमित होने के बाद नागपुर स्थित घर पर हैं और ऑनलाइन ही कामकाज देख रहे हैं।
सभी ट्वीट में एक ही तरह के शब्दों का इस्तेमाल
सचिन सावंत ने कहा, ‘रिहाना के कमेंट पर विदेश मंत्रालय की प्रतिक्रिया के बाद कमेंट्स की एक सीरीज देखने को मिली थी। यदि कोई व्यक्ति, चाहे वह एक सेलिब्रिटी ही क्यों न हो, अपने आप से प्रतिक्रिया देता है तो उसमें कोई बुराई नहीं। हमें संदेह है कि इन कमेंट्स के पीछे भाजपा हो सकती है। करीब-करीब सभी ट्वीट्स में ‘सौहार्दपूर्ण’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। अगर भाजपा हमारे राष्ट्रनायकों को डरा रही है, तो उन्हें सुरक्षा दी जानी चाहिए।’
मीटिंग की बातें ऐसे सार्वजनिक हुईं
इस मीटिंग में हुई बातों की जानकारी सार्वजनिक करते हुए सचिन जोग नाम के यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘जूम कॉल के जरिए हुई मीटिंग के दौरान यह तथ्य सामने आए कि कई सेलिब्रिटीज ने केंद्र के दबाव में कमेंट किए थे। इनकी जांच स्टेट इंटेलिजेंस विभाग करेगा।’ इसी ट्वीट को कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने रीट्वीट किया।

Share this News...