महान मानवतावादी थे Ishwar Chandra Vidyasagar

Kharagpur: महान मनीषी ईश्वर चंद्र विद्यासागर असाधारण समाज सुधारक और मानवतावादी थे । उनके द्वारा किए गए कार्य सदियों तक मानव समाज का पथ प्रदर्शक बने रहेंगे । पूर्व मेदिनीपुर जिले के कोलाघाट में विद्यासागर की प्रतिमा का अनावरण करते हुए वक्ताओं ने यह बात कही । ईश्वर चंद्र विद्यासागर के दिव्शततम जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में स्थानीय देड़ियाचक , सापुआ हरिबाजार में विद्यासागर की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया गया । मेचेदा कल्चरल एसोसिएशन के अध्यक्ष गनेन राय ने प्रतिमा का अनावरण किया , जबकि अध्यापक मानस जाना ने ईश्वर चंद्र विद्यासागर के संघर्षपूर्ण जीवन के विभिन्न पहलुओं को रेखांकित किया । आयोजन देड़ियाचक विद्यासागर दिव्शत जयंती आयोजन समिति की ओर से किया गया था । अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि अपने जीवन काल में विद्यासागर ने यूं तो अनेक महान कार्य किए , लेकिन नारी मुक्ति की दिशा में उनके द्वारा किए गए कार्य अभूतपूर्व साबित हुए । इससे समूचे विश्व में नारी मुक्ति का मार्ग प्रशस्त हुआ ।

Share this News...