Road Accident control: ट्रैफिक जागरूकता के लिए हिंदी फिल्म ‘ट्रैफिक पुलिस’ की जमशेदपुर में शूटिंग

Jamshedpur: जमशेदपुर शहर का मनभावन सौंदर्य और
यहां के निवासियों की जागरूकता बॉलीवुड के फिल्म निर्माता – निर्देशकों को लुभाने लगा है। आये दिन इस शहर में हिंदी, भोजपुरी, नागपुरी, संथाली आदि भाषाओं के फिल्म का फिल्मांकन हो रहा है। इस कड़ी में रविवार को जमशेदपुर शहर के विभिन्न लोकेशन में बोव एवं एरो पिक्चर के बैनर तले निर्माण की जा रही संदेशात्मक लघु हिंदी सिनेमा ”ट्रैफिक पुलिस” की शूटिंग संपन्न हुई। फिल्म डायरेक्टर व लाईन प्रोड्यूसर बॉलीवुड के डी तारकेश्वर राव तथा एसिस्टेंट डायरेक्टर दीना पांडा है। फिल्म के संबंध में डी तारकेश्वर राव ने बताया कि कहानी सड़क सुरक्षा व ट्रैफिक पुलिस की ईमानदारी पर आधारित है। उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में सबसे अधिक सड़क दुर्घटना हमारे देश में होती है। सड़क दुर्घटना को रोकने व लोगों को जागरूक करने हेतु फिल्म के माध्यम से संदेश दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस फिल्म के निर्माण के लिए राज्य के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन व जमशेदपुर के ट्रैफिक डीएसपी ने प्रोत्साहित किया।

Share this News...