पप्पू व कमल २९ वर्ष बाद मिले, छलक पड़े आंसू

पुराने दिनों को किया याद

जमशेदपुर, ७ फरवरी : लगभग २९ वर्षों बाद अलग-अलग राज्यों के दो समाजसेवी मिले तो एक-दूसरे को देख आंखें भर आई. रविवार को दोपहर झाडग़्राम (पश्चिम बंगाल) निवासी कमल केडिया अपनी पत्नी के साथ माधुरी दीक्षित के फैन पप्पू सरदार से मिलने शहर पहुंचे. झाडग़्राम में च्कमल बाबूज् के नाम से प्रसिद्ध समाजसेवी पप्पू से मिले तो थोड़ी देर के लिए पूरा माहौल भावुक हो गया. पप्पू सरदार ने कमल एवं उनकी पत्नी का शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया तथा च्जमशेदपुर में आपका स्वागत हैज् लिखा हुआ केक काटा.
कमल ने बताया कि २९ वर्षों बाद सोशाल मीडिया के माध्यम से पप्पू का संपर्क नंबर और उसके द्धारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों की जानकारी मिली तो मिलने का मन किया तो जमशेदपुर चले आये. बताया कि ३५ साल पहले बहन की शादी समारोह में पप्पू सरदार उनके घर झाडग़्राम गये थे. इस दौरान पप्पू ने अपने व्यवहार से पूरा परिवार एवं रिश्तेदारों के दिल में अपनी जगह बना ली थी. इसके बाद भी कई बार उनका आनाजाना लगा रहा और मुलाकात होती रही. उन्होंने पप्पू की तरककी पर खुशी जताई.

Share this News...