सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़, एक जवान घायल

हेलीकॉप्टर के माध्यम से राँची भेजा गया

चक्रधरपुर। पश्चिमी सिंहभूम के टोकलो थाना अन्तर्गत लांजी गाँव के आस-पास पहाड़ी/जंगली क्षेत्र में पुलिस एवं सी0आर0पी0एफ0 की कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम का आसूचना आधारित अभियान के दौरान प्रतिबंधित संगठन भा0क0पा0 (माओ0) के नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई । पुलिस को देखकर नक्सलियों ने फायरिंग शुरु कर दी । जवाबी कार्रवाई के रुप में सुरक्षाबलों के द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गई जिससे नक्सली पीछे हटने को मजबूर हुए और सुरक्षाबल को भारी पड़ता देख घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे । इस मुठभेड़ में कोबरा बटालियन के एक जवान को कंधे में गोली लगी है । जख्मी जवान को प्राथमिकी उपचार के साथ बेहतर चिकित्सा हेतु हेलीकॉप्टर के माध्यम से राँची भेजा गया है, जहाँ वह ईलाजरत है । घटनास्थल पर खून के धब्बे पाये गये है, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि भा0क0पा0 माओवादी के दस्ता सदस्य को भी गोली लगी है ।
अबतक सर्च अभियान के दौरान पाईप बम-03, आई0ई0डी0-02, एमुनेशल-13, ब्लैंकेट-09, लाल झंडा-04 पीस, 10 लीटर का पानी का डब्बा-05, पीट्ठू-03, काला डांगरी-01, छाता-03 पीस, सिविल ड्रेस-06 पीस, बर्तन-10 पीस, बैग-10, नक्सली साहित्य एवं अन्य सामान इत्यादि बरामद हुआ है । सुरक्षाबलों के द्वारा इलाके की घेराबंदी कर नक्सलियों के गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है ।

Share this News...